Thursday, April 24, 2025

नीतीश कुमार की पार्टी छोड़ अपनी पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को मिली Y+ कैटेगरी सुरक्षा

दिल्ली : बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू छोड़ अपनी अलग पार्टी बनाने वाले नेता उपेंद्र कुशवाहा को Y+ कैटेगरी सुरक्षा दी गई है. जानकारी के मुताबिक खुफिया विभाग ( IB ) की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने उपेंद्र कुशवाहा को Y+ केटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

उपेंद्र कुशवाहा को Y+ कैटेगरी सुरक्षा

उपेंद्र कुशवाहा को अचानक Y+ कैटेगरी सुरक्षा देने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़कर अपनी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) बनाई है.

बिहार में जब से बीजेपी-जेडीयू का गठजोड़ टूटा है , तब से बीजेपी अलग अलग तरीकों से सीएम नीतीश कुमार की सरकार को घेरने में लगी है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार के कोर टीम के सदस्य रहे उपेंद्र कुशवाहा की बगावत के पीछे भी बताया जाता है कि बीजेपी का ही हाथ है.

हलांकि उपेंद्र कुशवाहा ने सार्वजनिक तौर इसे कभी स्वीकार नहीं किया लेकिन अचानक केंद्र सरकार से मिली विशिष्ट श्रेणी की सुरक्षा ने फिर एक बार उन कयासों को बल दिया है जिनके अनुसार कुशवाहा की बगावत के पीछे बीजेपी का समर्थन होने की बात कही जा रही थी.

जीतनराम मांझी को भी मिल सकती है Y+ कैटेगरी सिक्योरिटी !

सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार जल्द ही HAM पार्टी के जीतन राम मांझी को भी Y+ सुरक्षा देने पर विचार कर रही है. 25 फरवरी की पूर्णिया की रैली में नीतीश कुमार ने इस बात की ओर इशारा भी किया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि आजकल मांझी पर बीजेपी की नजर है. नीतीश ने मंच से कहा गया था कि मांझी जी सुना है आप भी बीजेपी की ओर जा रहे है. मत जाइयेगा हमने आपको मुख्यमंत्री बनाया था हम आपकी यहीँ व्यवस्था कर रहे है. जिसके बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने साफ कर दिया है कि वो नीतीश कुमार का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

इससे पहले बिहार के नेताओं में चिराग पासवान और VIP  के मुकेश सहनी (विकासशील इंसान पार्टी) को केंद्र सरकार Y+ केटेगरी की सुरक्षा दे चुकी है .

क्या होती है Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

Y+ सिक्योरिटी में व्यक्ति की सुरक्षा केलिए 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. इनमें दो कमाडोज होते हैं. उपेंद्र कुशवाहा को दी जाने वाली सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे, जिसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान और 6 PSO होंगे. जो 24 घंटे उनके घर के बाहर तीन शिफ्ट में मौजूद रहेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news