Tuesday, November 18, 2025

UP Vidhan Sabha : 4 दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरु,अखिलेश बोले विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है सरकार

- Advertisement -

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा UP Vidhan Sabha का संक्षिप्त शीतकालीन सत्र आज (28 नवंबर)  शुरु हो गया है. मंगलवार को शुरु हुआ ये सत्र 4 दिन चलेगा और सत्र 1 दिसंबर यानी शुक्रवार को खत्म भी हो जाएगा. इस सत्र की खास बात ये है कि सत्र की कार्यवाही विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली 2023 के अनुसार संचालित होगी.

UP Vidhan Sabha: आशुतोष टंडन को दी गई श्रद्धांजलि

सत्र के पहले दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर शोक जताया. सीएम योगी ने आशुतोष टंडन को याद करते हुए कहा कि वह पिछली सरकार में मंत्री थे. बतौर मंत्री उन्होंने काफी काम किया था.
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी आशुतोष टंडन के निधन पर दुख जताया, उन्होंने कहा कि हम काफी दुखी है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

सत्र के पहले दिन काले कपड़ों में पहुंचे सपा विधायक

वहीं सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायक विरोध के तौर पर काले कपड़े पहन विधानसभा पहुंचे. विधायक शीतकालीन सत्र की कार्यवाही विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली 2023 के अनुसार किए जाने का विरोध कर रहे थे. नई नियमावली के तहत विधायक सदन में मोबाइल, बैनर, झंडा और शस्त्र लेकर नहीं जा पाएंगे.

सरकार सवालों से बचना चाहती है-अखिलेश यादव

वहीं सत्र शुरू होने से पहले सत्र एसपी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने की अवधि को लेकर सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, ”जो सत्र शुरू होने वाला है, उसमें सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती. सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है…सरकार जनता के सवालों से भागना चाहती है, इसीलिए उन्होंने इस सत्र की अवधि बहुत कम रखी है.”

हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है-योगी आदित्यनाथ

वहीं विधानसबा के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इस शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही विधायी कार्य जो लंबित है वो पूरे होंगे…मेरी सभी से अपील है कि जिस गरिमापूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश विधानमंडल देश में वर्तमान में चर्चा में है, उस गरिमा को बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल सत्तापक्ष की नहीं बल्कि विपक्ष की भी है…विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है…”

भाजपा और सहयोगी दलों की हुई बैठक

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा और सहयोगी दलों के विधायक दल की विधानमंडल दल की हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और के.पी. मौर्य बैठक में मौजूद हैं.


बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसबीएसपी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, सुचारू रूप से सदन चले, विपक्ष के प्रश्न का उत्तर सही ढंग से दिया जाए. इसी पर बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा, विपक्ष को जनता के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, भागना नहीं चाहिए.


सत्र के पहले दिन की कार्रवाई दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ पूरी हो गई अब बुधवार को सदन की बैठक होगी.

ये भी पढ़ें-Yogi Adityanath का सख्त आदेश,मंदिर हो या मस्जिद नहीं लगेंगे लाउडस्पीकर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news