Saturday, November 15, 2025

उत्तर प्रदेश में शिक्षक अब नहीं करेंगे धरना प्रदर्शन, सामने आई ये वजह

- Advertisement -

UP Teacher TET : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में काम कर रहे शिक्षकों के लिए टीईटी (TET)  की अनिवार्यता के आदेश को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आदेश पर रिवीजन दाखिल करने का फैसला किया है. सीएम योगी ने इस संबंध में विभाग को निर्देश दिया है. योगी सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के बीटीसी शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला लिया है. शिक्षक संघ की तरफ से सरकार को ये आश्वासन दिया गया है कि अब शिक्षकों के द्वारा कोई धरना- प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. बीटीसी शिक्षक संघ ने अपने आगे से सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा की है. बीटीसी शिक्षक संघ ने सभी कार्यरत शिक्षकों से छात्रों की पढाई पर ध्यान देने की अपील की है.

UP Teacher TET : बेसिक स्कूल टीचर्स के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के छात्रों को बढ़ाने वाले शिक्षको के लिए उनका शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना अनिवार्य कर दिया गया है.इन शिक्षकों के सेवा में बने रहने और प्रमोशन के लिए भी टीईटी होना अनिवार्य कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद से ही पूरे राज्य के शिक्षकों में आक्रोश है.बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक संघों ने इस फैसले के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. शिक्षक संघों ने पहले ही मांग की थी कि 29 जुलाई 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत छूट मिली थी.सुप्रीम कोर्ट में सरकार को उनका पक्ष रखना चाहिये और जरूरत पड़ने पर नियमों में संशोधन कराया जाना चाहिये,ताकि जो शिक्षक पहले से काम कर रहे हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहत मिले.

शिक्षकों को मिला सीएम योगी का साथ  

इस मामले में शिक्षकों क आक्रोश को देखते हुए सीएम योगी ने भी कहा है कि प्रदेश के शिक्षक अनुभवी हैं और राज्य के द्वारा उन्हे समय-समय पर प्रशिक्षण देकर अपडेट भी किया जाता है. ऐसे में उनकी योग्यता और सेवा के वर्षों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news