UP Police Recruitment Exam: शुक्रवार को यूपी में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 हो रही है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 60,244 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर कैंडिडेट्स का चुनाव होगा.
UP Police Recruitment Exam: 31 अगस्त तक चलेगी परीक्षा
इस बार परीक्षा के लिए इसके लिए 48, 17,441 कैंडिडेट्स ने आवेदन दिया है. इस साल फरवरी में हुए पेपर लीक के बाद इस पुलिस ने इस बार परीक्षा के आयोजन में काफी सख्ती कर रखी है. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया गया है. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से 12 की और दूसरी दोपहर में 3 से 5 की. एग्जाम आज के अलावा 24, 25, 30 और 31 अगस्त को भी होगा.
अभी तक कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं- DGP
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर DGP प्रशांत कुमार ने बताया, “पूरे प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे….प्रदेश के 67 जनपदों में ये परीक्षा 5 दिनों में 2-2 पालियों में संपन्न होगी. सभी जगह हमारे पुलिस के अधिकारी तैनात हैं. इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी को कोई असुविधा ना हो…जहां-जहां से भी गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही है सभी जगह FIR की गई है, हम कठोर कार्रवाई करेंगे… अभी तक कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं है. जो लोग भी भ्रामक खबरें फैला रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.”
मेरी अपील है कि किसी भी भ्रामक खबर पर न जाएं- JCP (कानून-व्यवस्था)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर JCP (कानून-व्यवस्था) अमित वर्मा ने कहा, “आज इस परीक्षा का पहला दिन है… यह बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा है. सुरक्षा और निगरानी के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में यह परीक्षा चल रही है… सभी केंद्रों पर हमने फोर्स का व्यवस्थापन किया है… हमारे द्वारा भी लगातार भ्रमण किया जा रहा है. कंट्रोल रूम के माध्यम से हम सभी केंद्रों पर निगरानी कर रहे हैं…. सभी कक्षों को लगातार देखा जा रहा है… कल हम लोगों ने कुछ X और टेलीग्राम हैंडल्स के खिलाफ FIR दर्ज की है… मेरी अपील है कि किसी भी भ्रामक खबर पर न जाएं…”
ये भी पढ़ें-Kolkata doctor rape-murder case: साइकोएनालिटिक प्रोफाइलिंग में सामने आया आरोपी संजय रॉय का सच