नोएडा : उत्तर प्रदेश का पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) 21 सितंबर यानी कल से 25 सितंबर 2023 तक आयोजित होने जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो ट्रेड सेंटर एंड मार्ट (India Expo Trade Center and Mart) में ये भव्य आयोजन होने जा रहा है.इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की तैयारी है.
महामहीम मुर्मू करेंगी UP International Trade Show का शुभारंभ
UP International Trade Show का उद्घाटन महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होगा.इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. उद्धाटन का कार्यक्रम शाम 4 बजे रखा गया है. उद्घाटन कार्यक्रम शाम 4 बजे से शाम 5.15 तक रखा गया है . इस कार्यक्रम के दौरान केवल आमंत्रित लोगों को ही आने की अनुमति होगी. ट्रेड शो में आम लोगों की एंट्री निशुल्क रखी गई है.

UP International Trade Show एक्सपो में कैसे जायें ?
50 हजार स्वायर मीटर से ज्याद एरिया में फैले इस ट्रेड शो में आने के लिए अब तक दुनिया भर के 2 हजार से ज्यादा ब्रैंड्स और व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है ,वहीं 5 लाख से ज्यादा लोगों ने विजिटर के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. यहां पहुंचने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं. ग्रेटर नोयडा एक्सपो सेंटर पूरी तरह से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सड़क मार्ग से जुड़ा है.
ट्रेड शो में बिजनेस से जुड़े लोगों और आम लोगों के एंट्री के लिए अलग अलग समय रखा गया है
Business Hours -11 AM to 3 PM
General Public Hours- 3PM to 8 PM
तीन दिन चलेगा UP International Trade Show
तीन दिन तक चलने वाले ट्रेड शो के दौरान सरकार उत्तर प्रदेश के समृद्ध कृषि, कारोबार औऱ उद्दयोगों के विस्तार को दुनिया के सामने शो केश करेगी. इसके हर दिन एक थीम पर प्रदर्शनी (एक्जीविशन) आयोजित की जायेगी. फूड शो से लेकर कल्चरल म्यूजिक , फैशन शो, आर्ट शो के जरिये लोगों को उत्तर प्रदेश में मौजूद व्यापार और व्यापक अवसरों से दुनिया को परिचित कराया जायेगा. यहां आने वाले लोगों का जोरदार तरीके से मनोरंजन होता रहे इसके लिए अलग अळग तीम पर रोजाना म्यूजिकल शो, पैशन शो, फूड शो, आर्ट अर्ट और क्राफ्ट एक्जिविशन आयोजित किये जायेंगे.
UP International Trade Show में 44 कैटेगरी में आयोजित होंगे एक्जीविशन
UPITS में 44 कैटेगरी में प्रदर्शनियां आयोजित की जायेगी. इसमें ODOP, एग्रीकल्चर और हार्टिकल्चर, फिशरीज, एनीमिल हसबैंड्री डेयरी, ऑटो मोबाइल्स – ईवी कंपोनेंटस, ई-कॉमर्स, वेवरेज इंडस्ट्री एंड फूड प्रोसेसिंग, हैंडिक्राफ्ट एंड टेक्सटाइल्स, हैंडलूम, हेल्थ केयर, रिन्यूबल एनर्जी, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग समेत कई और केटेगरीज शामिल हैं.
UP International Trade Show में 2000 से ज्यादा Exhibitors करेंगे शिरकत
उत्तर प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर लघु से लेकर बड़े उद्यमियों तक में जोश है. इस ट्रेड शो में 2000 से ज्यादा व्यापारी और उद्योगपति , कारीगर शमिल हो रहे हैं. इनमें मल्टी ब्रैंड, मल्टी सेक्टर के मैनिफैक्चचर शामिल हैं.
शो में कई बड़े ब्रैंड दिखाई देंगे इनमें श्री सीमेंट, टाटा मोटर्स, हुंदई , एक्मे, अल्ट्राटेक, होंडा, टोरेंट गैस,पतांजलि,एलजी,जेके सीमेंट, इफ्को, मैक्स लाइफ, एसपीआई , हमदर्द, रेड टेप, गलगोटिया, SRMS, अडानी रियलटी,डीएलएफ, शारदा युनिवर्सिटी, पंजाब नेशलन बैंक, नमस्ते इंडिया, कपिला पशु आहार जैसी कंपनियां शामिल हैं. इस टेड शो में आने के लिए 66 से ज्यादा देशों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के घरेलू उद्योग से लेकर कृषि जगत कसे जुड़े तमाम कारोबारियों को यहां प्रदर्शित किया जायेगा.
UP International Trade Show का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश सरकार इस ट्रेड शो के जरिये प्रदेश के लधु , मध्यम और सूक्ष्म और बड़े सभी स्तरों के उद्यमों के बारे में देश और विदेशों के ग्राहकों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी. प्रदेश के उद्यमियों और कारीगरों के लिए अपने हुनर दुनिया के सामने शोकेश करने का ये सुनहरा अवसर होगा. सरकार का लक्ष्य इस ट्रेड शो के माध्यम से दुनिया को उत्तर मैं मौजूद विश्व प्रसिद्ध क्राफ्ट से कारोबार से दुनिया को अवगत कराना है.
ये भी पढ़ें :- UP 1st International trade show की तैयारियां…