यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय UP Congress chief Ajay Rai ने एक वीडियो जारी कर साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहा हैं. अजय राय जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 2019 में वाराणसी से चुनाव लड़ा था उन्होंने साफ कहा कि, “मैं फिर कहूँगा भाजपा के लोग भ्रम में न रहे काशी में लड़ाई चौकस होगी और चौचक होगी”
लड़ाई चौकस होगी और चौचक होगी-UP Congress chief Ajay Rai
सोशल मीडिया पर तमाम तरह कांग्रेस पार्टी छोड़ने की चर्चाओं के बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया पर बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने दावा किया है कि वो वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. अजय राय ने अपने बयान में कहा, “मैं फिर कहूँगा भाजपा के लोग भ्रम में न रहे काशी में लड़ाई चौकस होगी और चौचक होगी.
बनारस के अंदर फिर वही पुनरावृत्ति होने जा रही है, जो काशी के हमारे लाल ने पूरे देश के अंदर डंका बजाकर किया था। वही डंका इस बार बजने जा रहा है।
: प्रदेश अध्यक्ष @kashikirai जी pic.twitter.com/Z8T3iW5HPW
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 9, 2024
मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहते अजय राय
असल में मीडिया में चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बीजेपी में जा सकते हैं. ये कहा जा रहा था कि अजय राय पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहते इसलिए वो कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. एक चर्चा ये भी थी कि बीजेपी ने अजय राय को गाजीपुर से टिकट ऑफर किया है. अजय राय गाज़ीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. हलांकि अब अजय राय ने वीडियो जारी कर इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ किया है कि वो कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे.