Friday, November 8, 2024

अतीक अहमद के बेटे असद के एन’काउंटर के बाद यूपी सीएम का ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वीडियो वायरल

लखनऊ : प्रयागराज के कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के बीच आज जब खबर आई की माफिया अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे का एनकाउंटर कर दिया गया है तो ये खबर जंगल की आग की तरह फैली. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी सरकार का वो भाषण वायरल  हो गया जिसमें योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के भीतर माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की बात कही थी. सीएम ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में अपराध के प्रति जीरो टालरेंस है.

ये भी पढ़े : –

Asad Encounter: असद के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी ने की बैठक, यूपी…

जब विधानसभा में सीएम योगी ने ये बात कही थी तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी. सीएम योगी ने कहा था कि ये माफिया कौन हैं और इन्हें किसने पाला हुआ हैं ? से सच नही है कि जिनपर FIR दर्ज है वो समाजवादी पार्टी टिकट से जीते है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में उमेशपाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद के बेटों का नाम आने के बाद से लगातार पुलिस इनको ढ़ूढ़ रही थी लेकिन इनकी कहीं पता नहीं चल रहा था. कयास लगाये जा रहे थे कि ये लोग नेपाल के रास्ते बाहर भाग गये हैं लेकिन आज यूपी एसटीएफ (STF) ने इनका इनकाउंटर कर दिया. पुलिस के हवाले से ये बताया जा रहा है कि इन लोगों की योजना अतीक अहमद के काफिले पर हमला कर उसे भगाने की थी. यूपी एटीएफ ने  5 लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक शूटर गुलाम को झांसी में मार गिराया.असद के एनकाउंटर के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है और इसे झूठा करार दिया है. अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार झूठे एनकाउंटर कर सच्चे मुद्दों से भटकाना चाहती है .

 

अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया है लेकिन सीएम योगी ने एनकाउंटर करने वाली टीम की हौसला अफजाई की है. सीएम योगी ने कहा कि एसटीएफ ने साहसिक काम किया है.उमेश पाल की मां ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया औऱ कहा कि अब हुआ है इंसाफ….

बताया जा रहा है कि असद अपने शूटर गुलाम के साथ झांसी के परीछा डैम के पीछे छिपा हुआ था, जब सूचना मिली तो एसटीएफ ने इन्हें घेरा और वहीं ढ़ेर कर दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news