Friday, December 13, 2024

UP cabinet meet in Ayodhya: अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन के साथ ही 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. ये बैठक इसलिए इतनी महत्वपूर्ण थी कि अगले साल जनवरी (2024) में अयोध्या शहर राम मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयार है. इसके साथ ही 9 नवंबर की तारीख भी अयोध्या के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 2019 में इसी तारीख को सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में अपना फैसला सुनाया, जिससे राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ.

योगी आदित्यनाथ ने दी कैबिनेट बैठक की जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक के बाद इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, ”आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है. यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है. उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई… केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं…”

अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी

कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी. इसके साथ ही मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी दी गई है. साथ ही अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को भी मंजूरी दे दी गई.

अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया गया-योगी

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज कैबिनेट की बैठक में कुल 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए हैं. पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था… हमने राज्य स्तर पर यह प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है…”

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि, “यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा, जो लगभग एक सप्ताह का हो सकता है…”

रामकथा संग्रहालय में हुई कैबिनेट की बैठक

अयोध्या के रामकथा संग्रहालय में कैबिनेट बैठक हुई. म्यूजियम को भव्य तरीके से सजाया गया है. कैबिनेट मीटिंग हॉल में भगवान श्री राम और भगवान हनुमान के पोस्टर लगाए गए हैं. इसके साथ ही राम कथा संग्रहालय में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद थे. पूरे शहर में कैबिनेट बैठक को लोकर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे. योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का भी दौरा किया.

कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम ने राम लला मंदिर में की पूजा अर्चना

पहली बार पवित्र शहर में अयोध्या में जुटी यूपी कैबिनेट ने गुरुवार सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या के राम लला मंदिर में पूजा की.

शहर में कैबिनेट बैठक के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और पूरे शहर में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को तैनात किया गया थे.

ये भी पढ़ें- Anganwadi Workers Protest: आरजेडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news