Monday, July 7, 2025

बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर बीजेपी विधायक का अमर्यादित बयान, ‘राज्य किसी के बाप का नहीं जो किसी को आने से रोके’

- Advertisement -

दरभंगा : बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री dheerendra shahstri पटना आने वाले हैं. नौबतपुर में 13 से 17 मई तक वो हनुमत कथा सुनाने वाले हैं. उनके आने को लेकर बिहार में राजनीति गर्म हो गई है. तेज प्रताप यादव tej pratap yadav ने पहले ही कह दिया है कि अगर बाबा बिहार में भी आकर हिंदू-मुसलमान करेंगे. समाज को बांटने की कोशिश करेंगे तो उनका विरोध होगा. इसके लिए तेज प्रताप ने बाकायदा तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई है जो बाबा का विरोध करेगी.

राज्य किसी के बाप का नहीं

तेज प्रताप के बयान से नाराज जाले विधानसभा के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा  jeevesh mishra ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि राजद और जदयू सिर्फ मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए सारा प्रपंच रच रही है. अगर सनातन धर्म गुरुओं का विरोध हुआ तो यह गलत होगा. क्योंकि यह देश और राज्य किसी के बाप का नहीं है. इसका जवाब बिहार की जनता देगी. जीवेश मिश्रा ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री धार्मिक संत हैं. वे यहां आ रहे हैं और अपना प्रवचन करेंगे. इसमें घबराने की क्या बात है.

बागेश्वर बाबा bageshwar आएंगे और अपनी बात करेंगे

बाबा धीरेंद्र शास्त्री के मुद्दे पर बोलते हुए जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह किसी के बाप का देश और राज्य है क्या जो किसी को आने से रोक देंगे. मुख्यमंत्री को जनता बनाती है. ये जनता का राज्य है. यहां की जनता मालिक है. ना कि किसी के बाप का राज्य है. बागेश्वर धाम के बाबा डंके की चोट पर आएंगे और अपनी बात करेंगे.

तेज प्रताप tej pratap  बाबा का विरोध कर रहे हैं

बताते चलें की बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बागेश्वर बाबा अगर हिंदू-मुसलमान को लड़वाने का काम करेंगे तो मैं उनका विरोध करुंगा. पटना एयरपोर्ट पर घेराव किया जाएगा. जिसके बाद से बिहार का सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं. वही 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news