नागौर (राजस्थान) : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बिटिया शनेल ईरानी की शादी खींवसर फोर्ट में होने जा रही है.शादी से जुड़ी सारी रस्म भी खींवसर फोर्ट में ही पूरी की जा रही हैं. आज मेंहदी और हल्दी की रस्म के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खींवसर फोर्ट में थीं. पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर स्मृति ईरानी को लेने के लिए जोधपुर पहुंचे और सड़क मार्ग खींवसर फोर्ट पहुंचे. जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी पहले से ही खींवसर फोर्ट में मौजूद थे.
आज हल्दी और मेंहदी की रस्म थी
नागौर के खींवसर फोर्ट में 9 फरवरी को शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी होगी. इससे पहले आज दोपहर को फोर्ट में मेंहदी का प्रोग्राम हुआ और उसके बाद हल्दी की रस्म का भी प्रोग्राम पूरा हुआ. खींवसर फोर्ट में शादी की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
9 फरवरी को होगी शादी
आज यानी 8 फरवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रस्म पूरी हो गई और अब रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा और 9 फरवरी गुरुवार को शादी होगी. आपको बता दें कि शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की सगाई साल 2021 में हुई थी.