Monday, December 23, 2024

MP BJP 2nd list: कांग्रेस के तंज पर बीजेपी का जवाब- प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस भयभीत है

साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले चुनावों में बीजेपी के अपने 7 सांसदों जिसमें से 3 केंद्रीय मंत्री हैं को टिकट देने पर कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियां मजाक बना रही है.
कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी इन बड़े नामों को मैदान में उतार कर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को सम्मानजनक बनाना चाहती है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट प्रदेश में अपनी सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए निकाली गई है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने कई तोपों को तमंचा बना दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस भयभीत है

वहीं कांग्रेस को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अगर निर्णय किया है कि कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे, तो सब लड़ रहे हैं इसमें कांग्रेस को आपत्ति क्यों है… प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस भयभीत है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

बीजेपी के पास उम्मीदवार भी नहीं

वहीं बीजेपी के वार पर कांग्रेस ने भी अपना जवाब दिया है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “शिवराज के काम और नाम से 15 दिन पहले अमित शाह जी और अब मोदी जी कन्नी काट गए… उन्होंने कल स्वीकार कर लिया कि उनके पास चुनाव लड़ाने योग्य उम्मीदवार भी नहीं है (भाजपा की दूसरी सूची जारी करने पर)… जिस पार्टी के पास विधानसभा और लोकसभा के चुनाव नहीं बचे वह अनर्गल बातें कर रही है.”

फॉर्मूला सफल नहीं हो रहा है- RJD

वैसे सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बाकी विपक्ष भी बीजेपी का मखौल उड़ा रहा है. RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “भाजपा के लिए मध्य प्रदेश में कुछ चीज़ें मरम्मत के परे हो चुकी हैं. जिन मंत्रियों के नाम सूची में हैं उन्होंने शायद सपनों में भी नहीं सोचा होगा की उनके नाम सूची में होंगे. अगर सूची देखेंगे तो 5-6 मुख्यमंत्री उम्मीदवार तो सूची में दिख जाएंगे. जमीनी हक़ीक़त बता रही है कि भाजपा का कोई भी फॉर्मूला सफल नहीं हो रहा है.”

क्या है मामला

आपको बता दें, सोमवार (25 सितंबर) को इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लीस्ट जारी की. ये लिस्ट काफी भारी-भरकम और दमदार है. इसमें सात मौजूदा लोकसभा सांसदों के नाम शामिल है जिसमें से तीन केंद्रीय मंत्री हैं और एक राष्ट्रीय महासचिव शामिल है.
39 नामों की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम है जो अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, साथ ही सांसद राकेश सिंह (पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष), गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह के अलावा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनाव मैदान में उतारने का एलान किया गया है.

ये भी पढ़े- Shahnawaz Hussain: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को पड़ा दिल का दौरा, एंजियोप्लास्टी के बाद हालत बेहतर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news