भागलपुर : भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. अश्विनी चौबे के भाई का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन दिन से चल रहा था. तबियत बिगड़ने के बाद उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में हंगामा भी किया.
तीन दिन से चल रहा था इलाज
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे पूर्व फौजी थे.इलाज के लिए उनको जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सीनियर डॉक्टर नहीं होने की वजह से इलाज में लापरवाही बरती गई और इसी वजह से उनकी मौत हो गई.नाराज परिजनों ने काफी हंगामा किया बाद में पुलिस ने आकर हालात को संभाला.
अस्पताल में नहीं मिलते सीनियर डॉक्टर
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के भाई की मृत्यु के बाद से बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल उठ रहे हैं.स्थानीय लोगों का आरोप है कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीनियर डॉक्टर नहीं रहते हैं जिसकी वजह से आए दिन यहां पर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता है. लापरवाही के आरोपों के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम दास ने दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है.