17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी को आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई गई है.
अतिक पैसे के दम पर कुछ भी कर सकता है- उमेश पाल की मां
फैसले के बाद उमेश पाल के परिवार ने कोर्ट के सम्मान की बात करते हुए अतिक अहमद के लिए फांसी की सज़ा की मांग की. उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, ”मेरा बेटा शेर की तरह लड़ाई लड़ता चला आया. जब उसे (अतीक अहमद) लगा कि वह नहीं बच पाएगा तब उसने 17-18 साल बाद मेरे बेटे की हत्या कराई. कोर्ट मेरे बेटे की हत्या पर उसे (अतीक अहमद) फांसी की सज़ा सुनाए. वह नोट के बल पर आगे कुछ भी कर सकता है.”
अतिक के पूरे परिवार को खत्म करें मुख्यमंत्री -उमेश पाल की पत्नी
वहीं उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने मुख्यमंत्री से अतिक के परिवार को खत्म करने की मांग की. जया देवी ने कहा, “जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा. मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं. मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे.”
हमारी सरकार एक-एक अपराधी का सफाया कर रही है-बृजेश पाठक
वहीं अतीक अहमद पर आए कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपनी सरकार की पीठ ठोकते हुए कहा कि उनकी सरकार एक एक कर सभी अपराधियों का सफाया कर रही है, बृजेश पाठक ने कहा, “हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है. अदालत में पैरवी की जा रही है. एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है. हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे.”
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad: उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्रकैद की सजा,…