पटना से मुंबई लौटे शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज करसे हुए कहा कि, “कल मैं विपक्ष की बैठक में गया था और जानबूझ कर मैं महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठा, क्योंकि वह बीजेपी के साथ थीं इसलिए साफ हो गईं तो मैंने सोचा कि चलो हम भी साफ हो जाएं. मैंने महबूबा मुफ्ती से पूछा कि मैं कांग्रेस के साथ गया था और बीजेपी वाले कहते हैं कि मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया. जब आप बीजेपी के साथ गए तो क्या हुआ?”
जे पी नड्डा ने किया था उद्धव ठाकरे पर वार
आपकों बता दें शनिवार को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक में बीजेपी ने सबसे ज्यादा निशाना उद्धव ठाकरे पर साधा था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, ने कहा था, “अभी-अभी पता चला कि उद्धव ठाकरे पटना की धरती पर लैंड कर गए हैं…इनके पिता हिंदू सम्राट’ बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा. आज बाला साहेब ठाकरे सोचते होंगे किसी और ने नहीं उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है.”
उद्धव ठाकरे यहीं नहीं रुकें उन्होंने महबूबा मुफ्ती के साथ मोदी, अमित शाह की तस्वीर दिखाई, और पूछा क्या यह मुस्लिम प्रेम को दर्शाता है? उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने ऐसा क्यों कहा कि मैं जानबूझकर मुफ्ती के बगल में खड़ा हूं… मेरे खिलाफ बहुत सारा जहर उगला जा रहा है.
उद्धव ने बीजेपी पर साधा निशाना
इसके अलावा शिवसेना नेता ने बीजेपी और भी वार किया. उन्होंने कहा, पटना की बैठक में उमर अब्दुल्ला ने यह भी मुद्दा उठाया कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बावजूद जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं. उमर ने बताया कि उन्होंने 370 हटाने के दौरान, हमें नजरबंद कर दिया गया था. उद्धव ने कहा- ऐसा वे (बीजेपी) अब हर किसी के साथ कर सकते हैं.
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने मणिपुर पर बोलते हुए कहा कि, मणिपुर जल रहा है और हमारे प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं (चीयर्स का एक्शन कर दिखाया). उन्होंने पूछा क्या मणिपुर में हिंदू नहीं मर रहे हैं?
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के मंत्री राधे कृष्ण विखे पाटिल पर जाकिर नाइक से करीब 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि, क्या वे अब राधे कृष्ण पाटिल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे…?
उद्धव ने कहा- कोविड के दौरान उनके काम की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तारीफ की
अपनी सरकार के काम और महाराष्ट्र में कोविड के दौरान उठाए गए उनकी सरकार के कदमों के बारे में बोलते हुए, उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “कल स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मुंबई आए और फडवाणी के सामने उन्होंने मेरी तारीफ की…COVID19 के दौरान यूपी में गंगा नदी में शव बह रहे थे और यहां तक कि हमने गुजरात की स्थिति भी देखी, वे कहते रहे कि मोदी ने COVID19 टीके बनाए, मैंने कुछ नहीं कहा, मैंने क्या किया…?”
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की शाखाओं को ध्वस्त कर पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने मातोश्री के आसपास हमारी शाखा को ध्वस्त करने पर भी आपत्ति जताई उन्होंने कहा, “मातोश्री के आसपास हमारी शाखा को ध्वस्त कर दिया है, यह शर्मनाक है, आप हथौड़े से बालासाहेब ठाकरे के पोस्टर पर वार कर रहे थे…क्या आप किसी अन्य भाजपा नेता के साथ भी ऐसा ही करेंगे?
ये भी पढ़ें- Opposition meet Patna: शिवराज का विपक्षी बैठक पर तंज, कहा- विपक्षी एकता नहीं राहुल…