Monday, February 24, 2025

Uddhav Thackeray: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले उद्धाव, राज्यपाल पर चले मुकदमा, पूछा-गद्दार क्यों मना रहे है जश्न?

गुरुवार को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शिवसेना नेता उद्धाव ठाकरे ने कहा, “में शिर्डी जा रहा हूं एक निर्धारित कार्यक्रम के लिए. सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय दिया और उस पर एक परफेक्ट निर्णय किया है. हिन्दुत्त्व के नाम पर राजनीति करने वालों का दिखावटी चेहरा सामने आ रहा है. गुरुवार को कुछ लोगों ने उसे लेकर सेलिब्रिट किया बीजेपी अगर जश्न करती है तो समझ सकता हूं. उनको मिल गया है कि बोझा हटाने का लेकिन यह गद्दार क्यों पटाखे फोड़ रहे है समझ नहीं पा रहा हूं. महाराष्ट्र की जो बदनामी हों रही है अब उसको रोकना चाहिए.”

जनता की अदालत में रखेंगे अपनी बात-उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे ने अगर इस्तीफा नहीं दिया होता तो उन्हें सीएम बनाते, मतलब यह साफ है कि यह सरकार ग़ैरक़ानूनी है. में अपने इस्तीफे से संतुष्ट हूं. मैंने जिस तरह से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था उसी तरह से इस सरकार को भी देना चाहिए. जनता से बड़ी अदालत नहीं है अब हम अपनी बातें जनता के सामने रखेंगे.”
उन्होंने कहा कि, “में पीएम को भी आवाहना करता हु ,हमारे बीच जो भी मतभेद है वो जनता के सामने लेकिन जो देश में नंगा नाच हो रहा है इसे रोकना चाहिए.”

गठबंधन तोड़ने पर बोले उद्धाव

उद्धाव ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने पर कहा, “जो कह रहे थे कि दो इंजन है जो गति दे रहे है उसमें से एक बोगस है. ऐसे में एक इंजन को हटा देना चाहिए. नीतीश मिल कर गए हमसे उनकी सरकार तब भी चल रहीं थी उसे तोड़ कर वो गए. मुफ़्ती के साथ सरकार बनाई यह क्या नैतिकता थी.”

स्पीकर को जल्दी फैसला लेना चाहिए- उद्धाव ठाकरे

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धाव ठाकरे ने कहा कि “इस वर्तमान सरकार को अंतरिम राहत है. स्पीकर को जल्द से जल्द मामले पर फैसला लेना चाहिए. अगर वे कोई गलत फैसला देते हैं तो हम फिर कोर्ट जाएंगे. अध्यक्ष विदेश में है लेकिन आने के बाद वो सबसे पहले कोर्ट के आधार पर निर्णय करें.”

राज्यपाल पर मुकदमा चलना चाहिए-उद्धाव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, राज्यपाल नियुक्त करने के लिए एक नियमावली तैयार करनी चाहिए. यह देखना चाहिए कि क्या राज्यपाल किसी पार्टी के कार्यकर्ता है कि नहीं. जब तक सही नियमावली तैयार नहीं होती जब तक राज्यपाल का पद नहीं होना चाहिए.

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को लेकर कहा कि, “उस वक्त जो उन्होंने कहा कि मुझे जो लगा वो सही है अगर वो किसी का खून कर देँगे और कहेंगे मुझे जो सही लगा वो किया, में कहता हूं उनकी भी जांच होनी चाहिए जो संविधान को नहीं मानते हुए ऐसे निर्णय लेते है. एक राज्यपाल पर करवाई होगी तो एक एग्जांपल सेट होगा.”

उन्होंने कहा कि “राज्यपाल ने जो गैरकानूनी काम किया है उसके लिए मुझे लगता है कि उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए. राज्यपाल किसी कानून के तहत नहीं आते तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपनी मनमर्जी करें.”

ये भी पढ़ें- Prayagraj:माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारोपियों की पेशी आज   

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news