Monday, January 26, 2026

Porahat Encounter: झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए,एक जवान को भी लगी गोली: पुलिस

Porahat Encounter: बुधवार को झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के साथ झारखंड पुलिस और सीओबीआर 209 बटालियन का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 2 नक्सली का शव बरामद किया गया है. 2 इंसास राइफलें भी बरामद की गईं है. मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है.

Porahat Encounter:एक जवान को भी लगी गोली

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोराहाट जंगल में हुई सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए. मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बुधवार को बताया, “बुधवार की सुबह सोनुआ पीएस के अंतर्गत पोराहाट वन प्रभाग में चाईबासा जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त सेना के साथ मुठभेड़ के दौरान मिसिर बेसरा, पतिराम माझी उर्फ अनल, असीम मंडल और अनमोल नामक माओवादी दस्तों के दो नक्सली मारे गए हैं. एक जवान को भी गोली लगी है और उसे इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. उसकी हालत अब स्थिर है. मुठभेड़ जारी है और अधिक जानकारी का इंतजार है.”

22 जनवरी को भी 2 माओवादी मारे गए थे

22 जनवरी को सुरक्षा बलों ने बोकारो जिले के जारवा जंगलों में एक महिला समेत दो माओवादियों को मार गिराया था. मारे गए लोगों में माओवादी एरिया कमांडर शांति देवी भी शामिल थी, जो जोनल कमांडर रणविजय महतो की पत्नी थी, जिसे पुलिस ने 21 जनवरी को गिरफ्तार किया था. मारा गया दूसरा माओवादी मनोज बास्की था.
राज्य पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने अकेले 2024 में नौ माओवादियों को मार गिराया, 244 माओवादियों को गिरफ्तार किया, जबकि 24 अन्य ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया.

ये भी पढ़ें-Mahakumbh Stampede पर पीएम मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदना’

Latest news

Related news