Turkish Celebi Aviation : भारत पाकिस्तान की लड़ाई के बीच एहसान फरामोशी दिखाने वाले तुर्की को लेकर भारत में लोगों के बीच गुस्सा है. लोग बायकॉट तुर्कीए (#BoycottTurkey) अभियान चला रहे है. इस बीच भारत सरकार ने तुर्की के एवियेशन कंपनी सेलेबी एविएशन (Celebi Aviation) का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दिया है.
Turkish Celebi Aviation : कंपनी से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा
भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देता हुए कंपनी का क्लियरेंस रद्द किया है. भारत सरकार के इस फैसले के खिलाफ सेलेबी एविएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कंपनी ने अपनी याचिका में सवाल पूछा है कि आखिर कोई कंपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कैसे खतरा बनती है. सेलेबी एविएशन ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी कंपनी के अधिकांश कंट्रोलर तुर्की मूल के नहीं हैं, हां शेयर धारक जरुर तुर्की में रजिस्टर्ड हैं.
एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस देती है ये सेलेबी एवियेशन
तुर्की की ये कंपनी (सेलेबी एविएशन) भारत में ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस देती है. सेलेबी एविएशन ने भारत सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कंपनी ने अपनी अर्जी में कहा है कि बिना किसी तर्क भारत सरकार ने ‘अस्पष्ट’ राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कह कर उनका क्लीयरेंस रद्द किया है.उन्हें इसके बारे में उन्हें कोई चेतावनी तक नहीं दी गई. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये केवल कंपनी के नुकसान की बात नहीं है बल्कि भारत सरकार के इस फैसले से 3791 लोगों की नौकरियों पर असर पड़ेगा. इतना ही नहीं भारत में निवेश करने वालों का भरोसा भी उठ जायेगा.
भारत पर हमला करने वाले तुर्की से भारत के लोग नाराज
दऱअसल भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच तुर्की ने जिस तरह से पाकिस्तान की मदद के लिए अपने हथियारों को जखीरा खोल दिया,जिस तरह से पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमले किये , उसके बाद से भारत में तुर्की का विरोध बढ़ गया है और लोग तुर्की के प्रतिष्ठानों को किसी भी तरह से स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. भारत सरकार ने जनभावनाएं को देखते हुए सेलेबी एवियेशन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द करने का फैसला किया है. सरकार की तरफ से कहा गया कि ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाया गया था. भारत सरकार के इस फैसले के बाद ही सेलेबी एवियेशन ने कोर्ट का रुख किया.
रायटर्स की खबर से सुर्खियों में आया भारत सरकार के ये फैसला
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सलेबी एवियेशन की याचिका के बारे मे रिपोर्ट करते हुए कहा है कि कंपनी ने अपनी याचिका में कहा है कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है, लेकिन ये नहीं बताया कि आखिर कंपनी कैसे खतरा बनी है. अंतराष्ट्रीय मीडिया में अब ये खबर उछाली जा रही है लेकिन फिलहाल भारत सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.खबर है की सेलेबी एवियेशन की याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
इस सिलसिले में अब तक भारत सरकार की तऱफ से की आधिकारिक प्रतिक्रिया तो नहीं आई है लेकिन नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने ट्वीटर(X) पर एक पोस्ट में लिखकर कहा है कि “देशभर से सेलेबी पर प्रतिबंध लगाने की मांग आई थी और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.”
सलेबी एवियेशन पर का कांट्रेक्ट रद्द करने के लिए शिवसेना ने भी मुंबई में प्रदर्शन किया. दिल्ली एयरपोर्ट ने गुरुवार रात से ही इस कंपनी से सेवाएं लेना बंद कर दिया है. वहीं सेलेबी एविएशन का कहना है कि उन्होने अपनी सेवाएं देने से पहले ही दिल्ली, केरल, बेंगलुरु, हैदराबाद और गोवा के एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों से सभी अनुमतियां ली थीं.