Wednesday, August 6, 2025

ट्रंप टैरिफ-वार के बीच भारत सरकार का फैसला,अमेरिका से F-35 जेट नहीं खरीदेगा भारत

- Advertisement -

Trump Tariff India :  एक अगस्त यानी आज से अमेरिका ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाना शुरु कर दिया है. जब से अमेरिका ने भारत पर सबसे अधिक टैरिफ लगाने की घोषणा की है , तब से भारत भी इसका जवाब देने की तैयारी में है. दोनों देशों के बीच रणनीतिक रिश्तों और व्यापार में तकरार दिखाई देने लगे हैं. भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने पर अपनी सफाई देते हुए ट्रंप ने कहा है कि भारत ने अभी तक अमेरिका के साथ कम व्यापार किया है. भारत अमेरिका के सामनों पर दुनिया के सभी देशों से ज्यादा आयात शुल्क लगाता है.इसलिए अब 25 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ भारत पर लगाया गया है.अमेरिकी ने भारत के रुस के साथ बढते व्यापार पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधन किया है.

Trump Tariff India:भारत नहीं खरीदेगा F-35 स्टील्थ फाइटर जेट  

अमेरिका के टैरिफ के जवाब में अब भारत ने भी झटका देने का मन बना लिया है.भारत अमेरिका से फाइटर जेट F-35 खरीदने वाला था. ये एक बड़ी रक्षा खरीद होने वाली थी लेकिन अब भारत ने इस डील को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

भारत ने अमेरिका को बता दिया है कि अब भारत को अमेरिका के F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स खरीदने में रुचि नहीं रह गई है. अंग्रेजी अखबार ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. भारत और अमेरिका इस डील पर फरवरी के महीने से बात कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ये प्रस्ताव रखा था.

भारत अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर वार्ता जारी

भारत अमेरिका के साथ अभी भी व्यापार सौदे पर बातचीत कर रहा है लेकिन भारत ने अपनी इस डील के अंदर रक्षा सौदों को अलग रखा है, क्योंकि रक्षा सौदों पर अब भारत की प्राथमिकता स्वदेशी डिजाइन और स्वदेशी निर्माण पर केंद्रित है. भारत की मोदी सरकार अब ऐसे रक्षा मॉडल की तलाश कर रही है जिसका ‘मेक इन इंडिया’ के तहत संयुक्त उत्पादन हो सके और इसके तकनीकी हस्तांतरण को महत्व दिया जाए.

अंग्रेजी अखबार ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार फिलहाल हड़बड़ी में कोई कार्रवाई नहीं करने जा रही है, इसकी जगह वो व्हाइट हाउस को शांत करने के लिए अपने वैकल्पिक उपायों पर विचार कर रही है.

भारत सरकार अमेरिका से प्राकृतिक गैस आयात, सोना की खरीद बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है,ताकि आने वाले 3-4 साल में भारत और अमेरिका के बीच होने वाले व्यापार के असंतुलन को कम किया जा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news