Trump 100% Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शर्ते मनवाने और भारत पर दवाब बनाने के लिए लिए एक के बाद एक ऐलान कर रहे हैं.रुस के साथ तेल व्यापार को लेकर भारत दबाब बनाने की कोशिश बेकार होता देख अब नया टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है..इस बार ट्रंप ने सेमीकंडक्टर चिप पर सौ प्रतिशत टैरिफ लगाने की तैयारी में हैं. ट्रंप अगर सेमिकंटक्टर चिप पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाते है तो इसका असर इसके सबसे बड़े उत्पादक देश चीन और जापान के साथ साथ भारत पर भी देखने के लिए मिल सकता है, क्योंकि भारत भी इस सेक्टर में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Trump 100% Tariff : ट्रंप के ऑफिस ने दिया बड़ा बयान
भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा को बाद अब ओवल ऑफिस ने एक बार फिर से एक बड़ा बयान दिया है. ओवल ऑफिस ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हम अब चिप और सेमीकंडक्टर्स पर बड़ा टैरिफ लगाने जा रहे हैं, ये टैरिफ 100 प्रतिशत तक हो सकता है. हालांकि बयान में ये भी कहा गया है कि Apple जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां जो अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग कर रही हैं, उनको छूट मिलेगी. ट्रंप का ऑफिस इसे लेकर आज ही ये बड़ा ऐलान कर सकता है.
100 प्रतिशत टैरिफ का भारत पर पड़े कैसा असर
दुनिया भर मे बन रहे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के खासकर कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य अत्याधुनिक संचार साधनों में सेमिकंडक्टर्स का उपयोग किया जाता है. इस क्षेत्र में भारत भी अब विश्व के बाजार मे एक बड़ा नाम है, और ये क्षेत्र तेजी से ग्रोथ कर रहा है. बढञते बाजार के कारण भारत में सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन बड़े पैमाने पर हो रहा है. विश्व बाजार कास कर अमेरिकी में इसकी बढ़ती मांग का फायदा भारत में तेजी से बढ़ रहे सेमिकंटक्टर चिप्स बनाने वाली कंपनियो को हो रहा है.
दुनिया में इस समय चीन जापा और ताईवान सेमिकंडक्टर चिप्स की मार्केट मे बड़े नाम हैं लेकिन भारत में भी इसके उत्पादन को बढाया जा रहा है ताकि सेमिकंटडक्टर्स को लेकर आयात पर निर्भरता कम हो सके और भारत निर्यात भी कर सके.
ऐसे में अगर अमेरिकी सेमिकंडक्टर चिप्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो इसका नुकसान भारत को भी हो सकता है.
2030 तक अमेरिका-चीन को टक्कर दे सकता है भारत
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में जितनी तेजी से सेमिकंटक्टर्स का उत्पादन बढ़ा है, इससे लगता है कि साल 2030 तक भारत का सेमीकंडक्टर बाजार 100-110 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. इस बाजार में तेजी से बढोतरी हो रही है.2022 में देश का सेमिकंडक्टर चिप मार्केट जहां करीब 23.2 अरब डॉलर का था, वहीं 2023 में 38 अरब डॉलर और 2024-25 में ये 45 से 50 अरब डॉलर तक जा पहुंचा है.
विशेषज्ञों की माने तो जिस रफ्तार से भारत में सेमिकंडक्टर्स का उत्पादन और बाजार बढ़ा है, उससे लगता है कि 2030 तक भारत का सेमिकंडक्टर चिप मार्केट अमेरिका और चीन को टक्कर देने लगेगा.
हाल के रिपोर्ट के मुताबिक विश्व बाजार में अमेरिका का सेमिकंटडक्टर चिप बाजार 130 अरब डॉलर का था जो ग्लोबल मार्केट का 25 प्रतिशत और चीन का चिप बाजार साल 2023 में 177.8 अरब डॉलर था, जो ग्लोबल मार्केट का 32 फीसदी हिस्सा था.