चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों के लिए पेंशन Pension स्कीम की शुरुआत की है, जिसका नाम है ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ स्कीम. इस स्कीम के तहत प्रदेश सरकार 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल व परवरिश करने वालों को प्रतिवर्ष 2500 रुपए पेंशन Pension देगी. यह राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी. इस प्रकार की स्कीम लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. सरकार की ओर से यह स्कीम पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए लागू की गई है.
Pension मिलेगी 2500 रुपए प्रति वर्ष
हरियाणा सरकार की ओर से ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ Pension योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत 75 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पेड़ों को 2500 रुपए वार्षिक पेंशन Pension दी जाएगी और वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की भांति यह पेंशन Pension राशि प्रतिवर्ष बढ़ाई जाएगी. यह योजना पूरे हरियाणा में लागू होगी. पेड़ को मिलने वाली पेंशन की राशि पेड़ के मालिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी.
आवेदन कहां करना है
जिले में यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की जमीन पर 75 साल या उससे ज्यादा की उम्र का पेड़ है तो वो अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का आकलन किया जाएगा. सत्यापन के बाद सभी शर्तें पूरी होने पर लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पेंशन दी जाएगी. इस योजना के तहत जुलाई से आवेदन शुरू होंगे.