Saturday, February 8, 2025

Sonpur Mela पर छाए संकट के बादल,प्रशासनिक रवैये से नाराज व्यवसाई

संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर : Sonpur Mela सोनपुर मेला पर संकट के बादल छाने लगे हैं. स्थानीय लोगों और व्यवसाइयों में नाराजगी देखने को मिल रही है. बैठक कर प्रशासन को इसपर तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा गया है.आम लोगों के लिए बिल्कुल सज कर तैयार है.25 नवंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसका विधिवत उद्घाटन भी किया था लेकिन उद्घाटन के करीब एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी प्रशासन का रुख स्पष्ट नहीं है. सोनपुर मेला में लगे पांच थिएटर में से किसी भी थिएटर को लाइसेंस नहीं दिया गया.यही नहीं कई दिनों तक मेले में लगे झूले को भी लाइसेंस नहीं दिया.इस से व्यवसायी को रोज लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Sonpur Mela Closed
Sonpur Mela Closed

Sonpur Mela बंद करने का निर्णय लिया

प्रशासन से नाराज व्यवसायी और स्थानीय लोगों ने मिलकर मेले को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. द स्थानीय लोगों का दावा है कि टेंडर के मैप में थिएटर को भी दिखाया गया था. मेले में पांच थिएटर लगाए गए हैं.जिसमें 500 से ज्यादा लड़कियां और अन्य कर्मी मौजूद हैं. वहीं थिएटर नहीं चालू होने से थिएटर मालिकों में आक्रोश है. कई राज्यों से रोजी-रोटी की तलाश में थिएटर में काम करने वाले पहुंचे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .

राजगीर मेले का भी आया नाम

सोनपुर के चिड़िया मठ में आहूत बैठक में यह भी चर्चा की गई कि बिहार के राजगीर में कुछ दिनों पहले ही मलमास मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें पहले दिन खेल ,तमाशा ,झूला, सर्कस आदि का लाइसेंस देकर पूरी तरीके से जगमग कर दिया था.परंतु हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन के बाद है भी किसी प्रकार का लाइसेंस न देकर मेले को को पूरी तरह से समाप्त करने की साजिश की जा रही है

Sonpur Mela में व्यवसायी के साथ सौतेला व्यवहार

विभिन्न मेले सहित राजगीर मेले में भी पारंपरिक अस्त्र, तलवार बरछी,भाला इत्यादि की बिक्री की जाती है.परंतु सोनपुर में से प्रतिबंधित कर दिया जाता है. मेले में रात 10 के बाद प्रशासन के द्वारा किसी पर्यटक को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है .यह सब बातों से नीतीश कुमार सरकार का सोनपुर के प्रति सौतेला व्यवहार दिख रहा है .

राजद विधायक ने उठाए थे सवाल

सोनपुर मेला 2023 के उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने ही सोनपुर से राजद विधायक राम अनुज राय ने मंच पर यह आरोप लगाया था कि सोनपुर मेले को समाप्त करने की साजिश चल रही है .जिस पर अब सोनपुर के आम लोगों की और व्यवसायी ने मुहर लगा दी है.सरकार पर मेला समाप्ति की साजिश करने का आरोप लगाते हुए सोनपुर मेला को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आह्वान किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news