Sunday, December 3, 2023

Arvind Kejriwal: दिल्ली की जनता से सवाल-मुझे जेल से सरकार चलानी चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए? 

Delhi: एक बार फिर केजरीवाल दिल्ली की जनता से राय मांगने निकले है. शुक्रवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की संभावना जताते हुए आगे की रणनीति की बात की

Lok Sabha Elections 2024 में जीतेगी आम आदमी पार्टी

इस सम्मेलन में आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में दिल्ली में जीत हासिल करेगी. भले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. उन्होंने कहा, “मोदी जी को कहना चाहता हूँ- मुझे जेल में भी डाल दोगे तो Jail से भी आम आदमी पार्टी जीत जाएगी मोदी जी, इस जन्म में तो आप दिल्ली में AAP को नहीं हरा सकते, AAP को हराने के लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा”

मुझे जेल से सरकार चलानी चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए?

सीएम केजरीवाल ने एक पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए, आम आदमी पार्टी दिल्ली में जीत हासिल करेगी.उन्होंने कहा की मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है. मैं शायद दुनिया का पहला ऐसा मुख्यमंत्री हूं जिसने 49 दिन बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. जबकि मुझे ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा था. मैंने पार्षदों और विधायकों के साथ बैठकें की हैं, जिन्होंने कहा है कि यदि मुझे गिरफ्तार किया जाता है, तो मुझे मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए. मैं अपने कार्यकर्ताओं को एक काम सौंप रहा हूं. वो लोग हर घर में जाएं, लोगों से बात करें, उनसे पूछें कि क्या मुझे जेल से मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहना चाहिए या नहीं.

जेल गए तो भी केजरीवाल ही होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री

कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. इस मौके पर आप सांसद राघव चड्ढ़ा ने कहा, “छिड़ी है लड़ाई तो दूर तक जाएगी, आज उनकी बारी है, कल हमारी आएगी. सरकार और AAP अरविंद केजरीवाल चलाएंगे, चाहे Jail से चले, चाहे सड़क से, चाहे सचिवालय से.” उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “वो कहते हैं, हमारे पास ED है, CBI है, Godi Media है, इतना बड़ा संगठन है, पैसा है, संसाधन है, सरकारी सिस्टम है, तुम्हारे पास क्या है मैं उन्हें कहता हूं, AAP के पास अरविंद केजरीवाल है, पढ़ा लिखा, समझदार, ईमानदार नेता, जिसकी कसमें देश और दुनिया में खाई जाती है. “
वहीं दिल्ली की मंत्री और आजकल केजरीवाल सरकार में नंबर दो आतिशी ने कहा, “दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बनाने का Mandate दिया है मैं BJP से कहना चाहती हूँ कि अगर तुम मुख्यमंत्री जी को Jail में डालोगे तो सरकार जेल से ही चलेगी हम आपके षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे”

ये भी पढ़ें-Gyanvapi mosque case: आज फिर होगी सुनवाई, शुक्रवार को ASI ने सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने मांगा था 15 दिन का समय

Latest news

Related news