Friday, November 21, 2025

Mamata Banerjee की चुनाव आयोग के समक्ष ‘अनिश्चितकालीन’ धरने की धमकी, कहा-‘दिल्ली, महाराष्ट्र के चुनाव BJP ने फर्जी मतदान कराके जीते’

- Advertisement -

गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamata Banerjee ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आयोग की मदद से दूसरे राज्यों के फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का आरोप लगाया.
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक को संबोधित करते हुए बनर्जी ने ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जाने पर भी सवाल उठाए.

ममता ने दी चुनाव आयोग के खिलाफ ‘अनिश्चितकालीन’ धरने की चेतावनी

टीएमसी प्रमुख ने दावा किया, “चुनाव आयोग के आशीर्वाद से भाजपा किस तरह मतदाता सूची में हेराफेरी कर रही है, यह बिल्कुल स्पष्ट है.”
पीटीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “अगर मैं 26 दिनों की भूख हड़ताल (2006 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान) कर सकती हूं, तो हम चुनाव आयोग के खिलाफ भी आंदोलन शुरू कर सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम मतदाता सूची को सही करने और फर्जी मतदाताओं को हटाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने अनिश्चित काल के लिए धरना दे सकते हैं.”

‘भाजपा ने फर्जी मतदाताओं का नामांकन करके दिल्ली, महाराष्ट्र चुनाव जीते’: ममता

ममता बनर्जी ने दिल्ली और महाराष्ट्र चुनाव की जीत पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, “दिल्ली और महाराष्ट्र में भाजपा ने हरियाणा और गुजरात से फर्जी मतदाताओं का नामांकन करके चुनाव जीते थे. पार्टी हरियाणा और गुजरात से इन फर्जी मतदाताओं को लाएगी और बंगाल में चुनाव जीतने की कोशिश करेगी, क्योंकि भाजपा जानती है कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव हुए तो वह बंगाल चुनाव कभी नहीं जीत सकती.”

“फर्जी मतदाताओं” की पहचान करेगी टीएमसी-Mamata Banerjee

टीएमसी प्रमुख ने दावा किया कि उनकी पार्टी उन “फर्जी मतदाताओं” की पहचान करेगी, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा की मदद से मतदाता सूची में नामांकित किया गया था.
उन्होंने कहा, “हम बाहरी लोगों (भाजपा) को बंगाल पर कब्जा करने की अनुमति नहीं देंगे. भाजपा ने दिल्ली (विधानसभा चुनाव) में जो किया है, उसे बंगाल में दोहराया नहीं जा सकता.” बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा, “हम अगले बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 में से 215 से अधिक सीटें जीतेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा की सीटें कम हों.”

अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन पर बोली Mamata Banerjee

टीएमसी बैठक के दौरान, पश्चिम बंगाल की सीएम ने संयुक्त राज्य अमेरिका से “अवैध” भारतीय प्रवासियों को जंजीरों में जकड़कर निर्वासित करने की निंदा की, इसे “शर्मनाक” कहा, और सवाल किया कि केंद्र ने उन्हें वापस लाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजे.
पीटीआई ने उनके हवाले से कहा, “जब भी चुनाव आते हैं, भाजपा घुसपैठ की बात करती है, लेकिन हमारे नागरिकों को अमेरिका से जंजीरों में जकड़कर निर्वासित किया जाता है. जो वापस लौटे, उन्हें जंजीरों में जकड़कर वापस लाया गया. क्यों? यह देश के लिए शर्म की बात है.”

ये भी पढ़ें-बिहार कैबिनेट में सातो मंत्रियों के विभाग आवंटित,संतोष सुमन से वापस लिया गया एक पोर्टफोलियो

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news