प्रवर्तन निदेशालय (ED) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच चल रहा टकराव शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया. टीएमसी के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दफ्तर के दरवाज़े पर प्रदर्शन किया. गुरुवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को खुली चुनौती दी थी और ईडी की छापेमारी के बीच I-PAC प्रमुख के घर और पॉलिटिकल कंसल्टेंसी ग्रुप के ऑफिस में जाकर दस्तावेजों को अपने कब्जा में ले लिया था.
“बंगाल मोदी-शाह की गंदी राजनीति को नकारता है”-टीएमसी
आठ AITC सांसदों ने शुक्रवार सुबह दिल्ली में शाह के ऑफिस के बाहर धरना दिया. वे एक दिन पहले कोलकाता में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के ऑफिस में हुई ED की रेड का विरोध कर रहे थे.
हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए, सांसदों ने केंद्र सरकार पर चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. तख्तियों पर लिखा था “बंगाल मोदी-शाह की गंदी राजनीति को नकारता है”. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
VIDEO | Delhi: TMC MPs protest outside Union Home Minister Amit Shah’s office with placards reading “Bengal rejects Modi-Shah’s dirty politics,” following the ED raids at I-PAC’s office in Kolkata yesterday.#TMC #AmitShah #Kolkata
(Source – Third party)
(Full VIDEO available… pic.twitter.com/7VyF2e7dfL
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2026
Another dark chapter in Modi’s New India.
Peaceful, democratic protest met with police detention. TMC MP @MahuaMoitra detained in Delhi for raising her voice against ED raids on the I-PAC office in Kolkata—a clear case of vendetta politics.
When questions are answered with… pic.twitter.com/pXN4W3TXl4
— Syed Faisal Iqbal (@SyedF_official) January 9, 2026
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में महुआ मोइत्रा, डेरेक ओ’ब्रायन, शताब्दी रॉय, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला सरकार शामिल थे. मौके से मिले विज़ुअल्स में सांसदों को तख्तियां पकड़े देखा गया, जिन पर लिखा था, “बंगाल मोदी-शाह की गंदी राजनीति को खारिज करता है.”
गुरुवार को कोलकाता में क्या हुआ था
गुरुवार को कोलकाता में I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर और ग्रुप के ऑफिस पर ED की छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी तलाशी वाली जगहों पर “पहुंचीं” और आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी संवेदनशील TMC दस्तावेज़ “लूट” रही है.
I-PAC TMC के लिए पॉलिटिकल कंसल्टेंसी करता है और इसके IT और मीडिया सेल का भी काम देखता है.
एक गुस्से में दिख रही ममता बनर्जी के मीडियाकर्मियों से बचते हुए और उन दस्तावेज़ों को पकड़े हुए नाटकीय विज़ुअल्स सोशल मीडिया पर छा गए, जिन्हें उन्होंने कहा कि वह वापस ले आई हैं, जबकि ED ने बाद में कहा कि मुख्यमंत्री के बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ आने तक तलाशी की कार्यवाही शांतिपूर्ण थी.
#WATCH | Kolkata | West Bengal CM Mamata Banerjee at the office of the Indian Political Action Committee where the teams of Enforcement Directorate are conducting raids. pic.twitter.com/kf5vlTRKC8
— ANI (@ANI) January 8, 2026
ममता ने लगाया बीजेपी पर चुनावी रणनीति लूटने की कोशिश का आरोप
बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते ममता बनर्जी ने आरोप लगाया की ED केंद्र के इशारों पर काम करती है, ममता बनर्जी ने इस तलाशी को “राजनीतिक बदले” की कार्रवाई बताया, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को “शरारती” कहा. उन्होंने शाह पर विपक्षी पार्टियों को डराने के लिए संवैधानिक एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
“यह कानून लागू करना नहीं है. क्या सबसे खराब और शरारती गृह मंत्री ऐसे ही काम करते हैं, जो देश की रक्षा नहीं कर सकते और चुनाव से पहले परेशान करने के लिए एजेंसियों को भेज रहे हैं?” प्रतीक जैन के घर से लौटते हुए ममता ने ये बात कही.
वहीं, ED ने कहा कि ये छापे उन लोगों से जुड़े थे जिन्होंने कोयला तस्करी से पैसा कमाया था.
ये भी पढ़ें-I-PAC raid: ED ने ममता बनर्जी के छापे के दौरान आने से पैदा हुई…

