Sunday, July 6, 2025

लॉ कॉलेज रे’प केस पर महुआ की टिप्पणी से भड़के कल्याण बनर्जी का विवादास्पद बयान-हनीमून से लौटींऔर मुझसे लड़ने लगीं..

- Advertisement -

TMC Mahua-Kalyan Banarjee Clash, Kolkata – एक तरफ  कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुए सामुहिक बलात्कार की घटना से कराह रहा है, वहीं सत्तरुढ टीएमसी के नेताओं को आपसी तू-तू,मै-मैं से ही फुर्सत नहीं है. लॉ कॉलेज के यूनियन रूम में हुए  बला’त्कार की घटना पर अब पश्चिम बंगाल में राजनीति गर्मा रही है,वहीं इस घटना ने तृणमूल कांग्रेस के अंदर मौजूद कलह को भी उजागर कर दिया है. अब टीएमसी के सांसद इस रेप केस को लेकर एक दूसरे पर ही निशाना साधते नजर आ रहे हैं. इतनी बड़ी रे’प की घटना के सामने आने के बाद सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा ने बेहद घटिया और  विवादास्पद बयान दिया.

TMC Mahua-Kalyan Banarjee Clash : कल्याण बनर्जी ने दिया था विवादास्पद बयान 

कल्याण बनर्जी ने इस घटना पर कहा कि – “अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ रेप करता है, तो इसमें क्या किया जा सकता है? क्या हर स्कूल-कॉलेज में पुलिस तैनात करेंगे?” पुलिस हर समय शैक्षणिक संस्थानों में मौजूद नहीं रह सकती और महिलाओं को अपनी संगति पर ध्यान देना चाहिए.

वहीं टीएमसी के ही विधायक मदन मित्रा  ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कहा कि – “अगर वह लड़की कॉलेज बंद होने के बाद यूनियन रूम में नहीं जाती, या किसी को सूचित करती, या अपने दोस्तों को साथ ले जाती, तो यह घटना नहीं होती.” मित्रा ने यह भी कहा कि इस घटना ने लड़कियों को संदेश दिया है कि कॉलेज बंद होने पर किसी के बुलावे पर नहीं जाना चाहिए”

टीएमसी के दोनों नेताओं के बयान ने टीएमसी के भीतर ही बवाल मचा दिया है. हलांकि पार्टी ने खुद को इन बयानों से अलग कर लिया है लेकिन सांसद महुआ मोइत्रा ने इन बयानों को “घृणित” करार दिया है और कहा कि तृणमूल इस तरह के बयानों को लेकर अन्य पार्टियों से अलग है, बयान चाहे कोई भी दें.

महुआ मोइत्रा का बयान से भड़के कल्याण बनर्जी

महुआ मोइत्रा के बयान से भड़के कल्याण बनर्जी ने उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए ऐसा बयान दे दिया है जो विवादास्पद है. बनर्जी ने कहा कि “महुआ मोइत्रा नई नई शादी कर हनीमून पर गईं थीं और जल्द ही अपने हनीमून से लौटी हैं और आते ही उन्होंने मेरे ऊपर हमला बोल दिया है.”

कल्याण बनर्जी इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने महुआ पर ‘एक परिवार को तोड़ने’ का भी आरोप लगाया. टीएमसी की सांसद महुआ मोईत्रा ने  हाल ही में बीजू जनतादल के पूर्व सांसद और  वरिष्ठ वकील पिनाकी मिश्रा के साथ बर्लिन में शादी की थी. अब कल्याण बनर्जी ने उसी शादी को लेकर महुआ मोइत्रा पर घटिया टिप्पणी की है.

कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को  लेकर क्या कहा है-

महुआ मोइत्रा ने लॉ कालेज रेप केस पर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था . महुआ के इसी पोस्ट का जवाब देते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, “महुआ मोइत्रा हनीमून मनाकर भारत लौटी हैं और आते ही वो मुझसे झगड़ने लगी हैं. वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, वह क्या हैं?

मोइत्रा ने तो खुद ही किसी की 40 साल की शादी को तोड़कर 65 साल के एक आदमी से शादी कर ली है, क्या उन्होंने उस महिला को चोट नहीं पहुंचाई?”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news