गुरुवार को टीएमसी की महिला सांसदों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर लोक सभा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. टीएमसी सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के को कैबिनेट से बाहर करने की मांग कर रही है.
गिरीराज सिंह ने दी सफाई
हलांकि टीएमसी सांसदों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा, ”आप मेरा ट्वीट देख सकते हैं, मैंने कहा है कि ममता दीदी, जो राज्य भ्रष्टाचार से पीड़ित है और जहां गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, वहां आप ‘जश्न’ मना रही है है. क्या ‘जश्न’ कहना ‘ठुमका’ है? TMC के लोग इस मुद्दे को उठाकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. यह कहना मेरा अधिकार है कि वहां गरीबी है, बेरोजगारी है, भ्रष्टाचार है और मुख्यमंत्री फिल्म फेस्टिवल में थी.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर कहा, ”आप मेरा ट्वीट देख सकते हैं, मैंने कहा है कि ममता दीदी, जो राज्य भ्रष्टाचार से पीड़ित है और जहां गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, वहां आप ‘जश्न’ मना रही है है। क्या ‘जश्न’ कहना ‘ठुमका’ है? TMC… pic.twitter.com/4twspdnreb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023
बीजेपी के मंत्री नारी द्वेषी है- महुआ मोइत्रा
वही, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ”वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे मंत्री जो एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के लिए ऐसा कह सकते हैं, इसलिए आज भारत का यह हाल है. भाजपा के मंत्री नारी द्वेषी है… उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वे माफी नहीं मांगेगे.”
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ”वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे… https://t.co/qUGaU9WnBX pic.twitter.com/OurRtV0byC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
असल में पांच दिसंबर को कोलकाता में कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर सीएम ममता बनर्जी सलमान खान अनिल कपूर, महेश भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सौरव गांगुली के साथ थिरकती नज़र आई थी. इसी वीडियो पर केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया था.
ये भी पढ़ें- Opinion: बिहार बीजेपी के पास मुद्दों का अकाल, मजबूरन बीजेपी भावनात्मक मुद्दे को लपक…