दिल्ली : तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार और फिर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गैंगस्टर गोल्डी बरार का एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है .सिद्धू मुसावाला हत्याकांड में आरोपी गोल्डी बरार ने आज टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है – टिल्लू की हत्या हमारे भाई दीपक तीतर और योगेश टुंडा ने की है. जितेंद्र गोगी की हत्या की जिम्मेदारी टिल्लू ने ली थी जो कि शुरू से हमारा दुश्मन था. आज इसकी हत्या कर योगेश और तीतर ने सभी भाइयो का सिर ऊंचा कर दिया है, गोगी कत्ल में जो भी शामिल थे सभी कुत्ते की मौत मरेंगे.
इस बीच खबर है कि तिहाड़ प्रशासन जेल में टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के बैरक और वार्ड की सर्चिंग कर रहे हैं. इस समय देश के सबसे सुरक्षित मान जाने वाले तिहाड़ जेल में नीरज बवानियां ,काला जठेड़ी,हाशिम बाबा,दीपक बॉक्सर,रोहित मोई ,रोहित चौधरी जैसे नामी गैंगस्टर बंद हैं .