Sunday, January 25, 2026

Sukma naxal attack: सुकमा नक्सली हमले में 3 जवान शहीद, 7 नक्सली भी मारे गए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहादत पर जताया दुख

छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित इलाके सुकमा जिले (Sukma naxal attack) में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में DRG के तीन अधिकारी शहीद हो गए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबित करीब 7 नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए है. बताया जा रहा है कि घटना सुबह तब हुई जब जगरगुंडा थाना से डीआरजी की टीम गश्त पर थी. नक्सलियों (Sukma naxal attack) ने टीम को सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य में घेर के हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Raju pal murder case: उमेश पाल की हत्या पर भड़के अखिलेश पूछा-ये रामराज्य है? सीएम ने कहा-हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे

हमले में DRG के तीन जवान शहीद

नक्सली हमले (Sukma naxal attack) में डीआरजी के 3 जवान शहीद हुए है, मृतकों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि हमले में कोई जवान घायल नहीं है. सभी सुरक्षित कैंप लौट आए है. अधिकारियों ने कहा कि अभीतक 7 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है.

मुख्यमंत्री ने नक्सली हमले में शहीद तीन जवानों की शहादत जताया दुख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में नक्सली हमले (Sukma naxal attack) में शहीद हुए डीआरजी के तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया है.

Latest news

Related news