Friday, April 25, 2025

Parliament Security Breach मामलें में बड़ा खुलासा

Parliament Security:संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर 13 दिसंबर को दो युवकों ने बाहर और 2 युवकों ने संसद के अंदर हंगामा किया.संसद में घुसने वाले दो युवकों समेत कुल चार लोगों को अब तक हिरासत में लिया जा चुका है.आशंका जताई जा रही है कि मामले में आरोपियों की संख्या 6 हो सकती है.वहीं विजिटर पास को लेकर BJP सांसद का नाम बार-बार आ रहा है.उन्होंने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है.फिलहाल, मामले में पुलिस से लेकर एजेंसियों तक की जांच जारी है.

Parliament Security में ये नाम आया सामने

सांसद प्रताप सिम्हा ने स्पीकर ओम बिरला से बुधवार को मुलाकात की थी.उन्होंने स्पीकर को बताया कि उनके क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी सागर शर्मा के पिता ने नए संसद भवन में जाने के लिए पास के लिए अनुरोध किया था.भाजपा सांसद ने बताया कि वह लगातार उनके निजी सहायक और उनके दफ्तर के संपर्क में था, ताकि सागर संसद तक जा सके. सिम्हा ने स्पीकर को जानकारी दी है कि इसके अलावा इस मामले में उन्हें कुछ भी पता नहीं है.

कौन थे घुसपैठिए

आरोपितों से दो मनोरंजन डी और सागर शर्मा सदन की विजिटर्स गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए और उन्होंने कलर स्मॉग का इस्तेमाल किया. जिससे सांसदों में के बीच अफतरातफरी मच गई.सांसदों ने आरोपियों को पकड़ा और उनकी पिटाई की,इसके बाद उन्हें सदन में मौजूद मार्शल के हवाले किया गया. वहीं दूसरी ओर उनके साथी नीलम और अमोल शिंदे ने संसद भवन के बाहर कलर स्मॉग का इस्तेमाल किया और नारेबाजी की. इसके बाद बाहर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार ललित और विशाल शर्मा पर आरोपियों का सहयोग करने का संदेह है.विशाल को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया जबकि ललित फिलहाल फरार है.

चारों आरोपी एक-दूसरे को जानते थे

शुरुआती जांच से पता चला है कि चारों एक-दूसरे को जानते थे.वे सोशल मीडिया के जरिए आपस में जुड़े हुए थे और प्लान बनाया.इस साजिश में 6 लोग शामिल थे.दो लोगों ने संसद के अंदर हंगामा खड़ा किया, दो ने बाहर प्रदर्शन किया और दो फरार हैं.दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी 5 लोग गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर पर ठहरे हुए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news