Saturday, July 5, 2025

Lalu Prasad Yadav के परिवार से एक और नेता की राजनीति में एंट्री, जाने कौन है वो चेहरा

- Advertisement -

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव Lalu Prasad Yadav के परिवार में पांच लोग राजनीति में अभी सक्रिय हैं. सजायाफ्ता होने के कारण लालू यादव खुद चुनाव नहीं लड़ते, लेकिन विपक्षी राजनीति की वे महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वे बिहार के सीएम भी रह चुके हैं. लालू की पत्नी राबड़ी देवी फिलहाल विधान परिषद की सदस्य हैं. लालू के जेल जाने के बाद 2005 तक वे भी बिहार की सीएम रहीं.

Lalu Prasad Yadav की बेटी कर सकती है राजनीति में एंट्री

लालू के सियासी परिवार में एक और एंट्री जल्द ही हो सकती है.लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के लोकसभा चुनाव लड़ने की इन दिनों खूब चर्चे हैं. लालू के दोनों बेटे- तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी राजनीति में हैं. छोटे बेटे तेजस्वी तो नीतीश कुमार की सरकार में डेप्युटी सीएम ही हैं. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मंत्री हैं.बेटी मीसा भारती आरजेडी कोटे से राज्यसभा सदस्य हैं.लालू के सियासी परिवार में एक और एंट्री जल्द ही हो सकती है.

रोहिणी आचार्य का कोई सियासी बैक ग्राउंड नहीं

रोहिणी आचार्य की पहले से न राजनीति में कोई रुचि रही है और न उन्होंने कभी इस बाबत कोई चर्चा ही की.रोहिणी की ससुराल काराकाट संसदीय क्षेत्र के दाउदनगर में है.अपने ससुर की बरसी पर रोहिणी अपने पति और भाई तेज प्रताप के साथ जब दाउदनगर पहुंची तो उनके चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट शुरू हुई.रोहिणी से जब यह पूछा गया कि क्या वे काराकाट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी तो उनका जवाब था- अभी तक तो वह मां-बाप की ही सुनती रही हैं. अगर जनता कहेगी तो अब वे उसकी जरूर सुनेंगी. उनके जवाब में चुनाव लड़ने का संकेत तो मिला, लेकिन उनका चुनाव क्षेत्र कौन-सा होगा, इस पर सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं.अगर रोहिणी राजनीति में आती हैं तो राजनीति में लालू परिवार की वह छठा राजनीतिक चेहरा बनेंगी.

रोहिणी आचार्य ने दी थी किडनी

डॉक्टरों ने लालू की बिगड़ती सेहत देख कर उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. तो सिंगापुर में अपने पति के साथ रह रहीं बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया.लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए. बेटी रोहिणी के किडनी के सहारे वे स्वस्थ होकर स्वदेश लौटे. लालू ने खुद ही जून में पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कहा था कि भाजपा को हिट करने के लिए अब वे पूरी तरह फिट हैं.पिता को किडनी देकर रोहिणी ने खूब वाहवाही लूटी.तभी से वे सियासी चर्चा में आ गईं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news