देश के सबसे रईस लोगों में शुमार उद्योगपति मुकेश अंबानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी का निर्माण कर रहे हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से इस स्मार्ट सिटी को बसाया जा रहा है. इसे मॉडल इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि उनकी टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है. कंपनी का कहना है कि आने वाले वक्त में रिलायंस की ये स्मार्ट सिटी सबसे बेहतर औद्योगिक शहर बनेगा.
इसमें जापान की 4 दिग्गज कंपनियां शामिल होंगी. रिलायंस का मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (MET) उत्तर भारत में सबसे तेजी से उभरता शहर है. यह सबसे तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड सिटी भी बन चुकी है. साल 2022-23 की बात करें तो यहां मल्टीपल ब्रांड की 450 ज्यादा कंपनियों का जमावड़ा लग चुका है. यहां आने वाली कंपनियों में 7 देशों की मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं. रिलायंस की MET सिटी को सालभर में दो अवार्ड भी मिल चुके हैं.
बता दें रिलायंस की 100 फीसदी सब्सिडयरी वाली इस कंपनी ने हरियाणा के झज्जर जिले में 8 हजार एकड़ जमीन पर वर्ल्ड क्लास ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है. यहां पहले फेज में 1,900 एकड़ जमीन पर सिटी बनाने का लाइसेंस मिला है। कंपनी यहां अब तक 8800 करोड़ का निवेश लैंड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कर चुकी है. इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्टर हैं, जबकि 2 प्रोजेक्ट SCO के हैं।अभी तक यहां 25 हजार रोजगार पैदा हो चुके हैं
सिर्फ इतना ही नहीं रिलायंस के इस नए शहर की सबसे खास बात होगी इसकी मज़बूत कनेक्टिविटी. दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और इलाके के दूसरे शहरों से इसकी मजबूत कनेक्टिविटी है. यह शहर कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है. इसका दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के साथ रेल संपर्क भी होगा. यानि आने वाले वक्त में रिलायंस राजधानी दिल्ली के पास सबके सपनों का शहर बसाने जा रहा है.