Cricket World Cup Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट के इस सबसे बड़े मुकाबले को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंचेंगे. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी इस मैच को देखने के लिए मौजूद रहेंगे. इस मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है. खबर है कि डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स मैच देखने आएंगे.
अहमदाबाद में लगेगा सितारों का मेला
फाइनल मैच देखने के लिए कई सितारे भी अहमदाबाद पहुंचेंगे. भारत के दो विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और एमएस धोनी के भी आने की चर्चा है. इसके साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटरों जैसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और अन्य के भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है.
शीर्ष राजनेताओं और पूर्व क्रिकेटरों के अलावा, इस मैच में शोबिज जगत के कुछ लोकप्रिय चेहरे भी शामिल होंगे… अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हासन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन और राम चरण जैसे नाम भी उन लोगों के रूप में चर्चा में हैं जो भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने स्टैंड में नज़र आएंगे.
दुआ लीपा का देखने को मिलेगा जलवा
वर्ल्ड कप के समापन के मौके पर खलासी प्रसिद्धि की गायक दुआ लीपा और आदित्य गढ़वी अपने कुछ लोकप्रिय गाने पेश करेंगे. जबकि संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती अपने कुछ बॉलीवुड चार्टबस्टर्स से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.
इसके साथ ही अहमदाबाद के आसमान को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम भी रोशन करेंगी.
Cricket World Cup Final में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. VVIP रूट पर सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेडियम के आसपास तमाम रूट, पार्किंग प्लॉट, मोबाइल टॉयलेट समेत सारी जगहों की साफ-सफाई जारी है.
वही फाइनल मुकाबले को देखते हुए अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट के टिकट के दाम 7 से 8 गुना तक बढ़ गए हैं. 3 से 5 हजार वाली टिकट अब 30,000 रुपए में मिल रही हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए भी भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच एक बेहतर मौका है. अहमदाबाद में 5,000 के होटल 30,000 रुपए में मिल रहे हैं.
इस वर्ल्ड कप में अब तक अहमदाबाद में 4 मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है और इसी के साथ अहमदाबाद अपने इतिहास में पहली बार किसी इंटरनेशनल इवेंट के फाइनल मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: दिल्ली की जनता से सवाल-मुझे जेल से सरकार चलानी चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए?