Tuesday, January 27, 2026

राहुल गांधी ने ‘ज़हरीली हवा के संकट’ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा, प्रदूषण पर संसद में तुरंत बहस की रखी मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi ने शुक्रवार को देश भर में बिगड़ती एयर क्वालिटी को लेकर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि हर जगह माता-पिता अपने बच्चों की सेहत को लेकर डरे हुए हैं, क्योंकि कई शहरों में प्रदूषण का लेवल अब भी “खतरनाक” रेंज में बना हुआ है.

परिवार थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं- Rahul Gandhi

कुछ मांओं के साथ अपनी बातचीत का आठ मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “मैं जिस भी माँ से मिलती हूँ, वह मुझे एक ही बात कहती है, उसका बच्चा ज़हरीली हवा में साँस लेकर बड़ा हो रहा है.” उन्होंने कहा कि परिवार “थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं”. उनका कहना था कि एयर पॉल्यूशन साल दर साल बिगड़ रहा है और केंद्र की तरफ से कोई साफ़ दखल नहीं दिया जा रहा है.

Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने उत्तर भारत में पैदा हुई प्रदूषण की स्थिति को “हेल्थ इमरजेंसी” बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि भारत के बच्चों के “हमारे सामने दम घुटने” के बावजूद वे चुप हैं. उन्होंने लिखा, “मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं. आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई जल्दी, कोई प्लान, कोई अकाउंटेबिलिटी क्यों नहीं दिखाती?”

एयर पॉल्यूशन पर पार्लियामेंट में तुरंत और डिटेल में बहस- राहुल गांधी

गांधी ने सरकार से एयर पॉल्यूशन पर पार्लियामेंट में तुरंत और डिटेल में बहस करने की अपील की. उन्होंने लिखा, “भारत को एयर पॉल्यूशन पर तुरंत, डिटेल्ड पार्लियामेंट डिबेट और इस हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए एक सख्त, लागू करने लायक एक्शन प्लान की ज़रूरत है.”
अपने X पोस्ट के अखिरी में राहुल गांधी ने लिखा, “हमारे बच्चों को साफ़ हवा मिलनी चाहिए – बहाने और ध्यान भटकाने वाली चीज़ें नहीं.”
राहुल गांधी की ये पोस्ट ऐसे समय में आई हैं जब पूरे उत्तर भारत में, खासकर दिल्ली-NCR में, एयर क्वालिटी इंडेक्स बार-बार गंभीर कैटेगरी में चला गया है, जिससे हेल्थ वॉर्निंग और माता-पिता के बीच बड़ी चिंता पैदा हो गई है.

ये भी पढ़ें- India Russia Relations: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत…

Latest news

Related news