Thursday, January 22, 2026

सोने की परत से मढ़ी गई केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवार और छत

केदारनाथ धाम

लाखों लोगों की आस्था के केंद्र बाबा भोलेनाथ के केदारनाथ धाम में लगातार सौदर्यीकरण का काम चल रहा है. अब मंदिर के गर्भ और छत को सोने के चाहर से मढ़ा गया है.केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारों और छत पर सोने की 550 परतों चढ़ाई गई हैं. ये काम 19 करीगरों ने मात्र 3 दिन में पूरा किया है .इस काम का पूरा करने के लिए IIT रुड़की और ASI की 6 लोगों की टीमें लगी हुई थी.

Latest news

Related news