प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीन राज्यों में बीजेपी की जीत को टीम भावना का परिणाम बताया. पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव जीता.
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए, मोदी ने पार्टी को मिले जनादेश का श्रेय पार्टी सहयोगियों को देते हुए कहा कि आगे भी पार्टी को सामूहिक भावना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत होगी.
#WATCH दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। pic.twitter.com/5358HGXW1f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक नाम न छापने की शर्त पर एक सांसद ने कहा कि मोदी पुराने सांसद हैं और कहा कि राज्यों में कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से यह जीत संभव हुई है.
सांसद ने कहा, पीएम ने कहा कि यह पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक सभी नेताओं का योगदान है. सामूहिक कार्य उस समय से प्रतिबिंबित होता है. ”
हमने सत्ता विरोधी लहर को खत्म कर दिया है-मोदी
जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि अपने शासन मॉडल और प्रदर्शन के कारण भाजपा अब एक “पसंदीदा पार्टी” है, भले ही वह सत्ता बरकरार रखना चाहती हो. भाजपा का दावा है कि उसने सत्ता विरोधी लहर को खत्म कर दिया और जन-समर्थक योजनाओं के प्रदर्शन और कार्यान्वयन के आधार पर इसे सत्ता समर्थक लहर में बदल दिया.
मोदी ने कहा कि जहां भाजपा 57% बार दूसरी बार निर्वाचित हुई, वहीं कांग्रेस का प्रतिशत 20% से कम था. क्षेत्रीय दलों के लिए यह प्रतिशत 49 था. उन्होंने कहा कि भाजपा तीन बार 59% बार दोबारा चुनी जाती है और कांग्रेस कभी नहीं.
पीएम ने सांसदों को ‘विकसित भारत यात्रा’ से जुड़ने के लिए कहा
इसके साथ ही पीएम ने सभी सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की संतृप्ति करने के लिए शुरु की गई ‘विकसित भारत यात्रा’ में सभी सांसदों को शामिल होने के लिए कहा.
सांसदों को विश्वकर्मा योजना और विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों के लिए हालिया योजना में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.
समझा जाता है कि मोदी ने “मेक इन इंडिया’ पहल के रूप में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस परियोजना की भी सराहना की, जिसकी विश्व स्तर पर चर्चा हो रही है और कहा कि स्वदेशी उत्पादन और विनिर्माण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Giriraj Singh: ममता पर टिप्पणी कर फंसे केंद्रीय मंत्री, टीएमसी ने की मंत्री के…