दिल्ली
चीन में एक बार फिर से करोना ने कहर मचा दिया है. कोरोना के जिस नये वेरियेंट ओमिक्रोन BF.7 ने चीन में तबाही मचा दी है, उसी वेरियेंट से संक्रमित तीन लोग भारत में भी मिले है. इनमें से एक 61 वर्षीय महिला वडोडरा में मिली है. ये महिला हाल ही में अमेरिका से भारत आई है. चीन के हालात को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर निर्देश दिया कि विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग की जाये.
दिल्ली में स्वास्थ मंत्रालय में बैठक
दिल्ली में स्वास्थ मंत्री के नेत़ृत्व में बैठक भी बुलाई गई है जिसमे विदेशों से आने वाले वाली फ्लाइटिस के परिचालन पर फैसला होगा.
हलांकि एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत में स्थिति चीन से बेहतर है. यहां अधिकतर लोगों ने वैक्सीन और बूस्टर डोज़ लगवा ली है. यहां केस नहीं बढ़ रहे हैं. चीन के मुकाबले भारत की स्थिति अलग और बेहतर है.
अधिकतर लोगों ने वैक्सीन और बूस्टर डोज़ लगवा ली है। हम देख रहे हैं कि केस नहीं बढ़ रहे हैं, चीन के मुकाबले हमारी स्थिति अलग है और बेहतर है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम लापरवाही बरतें। हमें सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है: AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया pic.twitter.com/RCEgp6aQrw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2022
गुलेरिया ने कहा कि इसका यह मतलब नहीं कि हम लापरवाही बरतें. हमें सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है.सर्दियों में हमें ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत है क्योंकि बुखार और ज़ुखाम-नज़ले की शिकायत आम तौर पर रहती है