Stock Market Crash : शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से लगातार गिरावट का दौर जारी रहने के कारण पूरे बाजार में हाहाकार मच गया है.मार्केट क्रैश के कारण निवेशकों को भारी झटका लगा है.शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद Sensex-Nifty में एक बार फिर से बड़ी गिरावट हुई है.

Stock Market Crash से 15 लाख करोड़ का नुकसान
अमेरिका टैरिफ टेरर के काऱण पूरी दुनिया के बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. भारत का स्टॉक मार्केट भी इससे अछूता नहीं हैं. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भी एशिया के सभी देशो के बाजार खुलने के साथ ही क्रैश करते नजर आये, जिसके कारण भारत के शेयर मार्केट पर भी बुरा असर पड़ा है. बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty Crash) की शुरुआत सुस्त रही और धारे धीरे ये सुस्ती बड़ी गिरावट में बदल गई.. BSE Sensex करीब 1100 अंकों तक टूट गया हीं दूसरी तरफ NSE Nifty में भी बड़ी गिरावट आई. हलांकि दिन चढने के साथ-साथ रिकवरी भी दिखाई दे रही है.
सेंसेक्स-निफ्टी में फिर आई भारी गिरावट
शेयर बाजार मे बड़ी गिरावट का दौर पिछले तीन दिनों से चल रहा है. सप्ताह केदूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को दिन भर बाजार नीचे की तरफ ही रहा.मंगलवार को सुबह थोड़ी देर के लिए मामूली उतार-चढ़ाव देखने के लए मिला लेकिन उतार-चढाव धीरे धीरे बड़ी गिरावट में बदलत गया. बांबे स्टॉक एक्चेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले दिन की 82,180 की तुलना में गिरकर 81,794 पर खुला और फिर शुरुआत में 82,282 तक चढ़ गया, लेकिन इस स्तर से एक झटके में Sensex गिरकर 81,124 के लेवल पर आ गया.
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी इंडेक्स) भी दिनभर उतार चढाव नजर आया. निफ्टी दिन के हाई लेवल से 358 अंक टूटा. Nifty-50 अपने पिछले बंद 25,232 के मुकाबले फिसलकर 25,141 के लेवल पर ओपन हुआ था और फिर 25,277 का लेवल छूने के बाद टूटकर 24,919 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया.

