Saturday, July 5, 2025

अतीक- अशरफ हत्याकांड में SIT आज से शुरु कर रही है पूछताछ, 21 पुलिसकर्मी समेत अस्पताल के 15 स्टॉफ शामिल

- Advertisement -

प्रयागराज:

माफिया अतीक -अशरफ हत्याकांड मामले में आज से एसआईटी लोगों से पूछताछ शुरु करेगी.  SIT 21 पुलिसकर्मियों के साथ साथ उन चारो डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी जिन्होंने अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया था.इस के अलावा 35 अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. जिन लोगों की नाम SIT की लिस्ट में है उनमें मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के 15 कर्मचारी भी शामिल हैं

कोर्ट के निर्देश के अनुसार  अतीक अशरफ की हत्या के मामले की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल जांच टीम (SIT)  को दो हफ्तों में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट  पेश करनी है.

अतीक अशरफ की हत्या से उठे सवालों के जवाब तलाशेगी SIT

आपको बता दें कि माफिया सरगना अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल को गोली  मीडिया के कैमरे का सामने अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के समय जिस तरह का वातावरण था उसे लेकर कई सवाल हैं , जिनका जवाब पुलिसकर्मियों को देना है . खासकर जिस समय  माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई,उस समय वो पुलिस की कस्टडी में था. दोनों माफिया सरगना के हाथ में हथकड़ी बंधी थी. दोनो माफिया सरगना पुलिस की अभिरक्षा में थे इसके बावजूद तीन मामूली हत्यारों ने माफिया डॉन की हत्या कर दी. इस पूरी घटना में पुलिसकर्मियों की प्रतिक्रिया संदेह के घेरे में है.

हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा सवाल

शुक्रवार को अतीक -अशरफ की हत्या की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनावई हुई उसमें भी सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा है कि माफिया डॉन को  सीधे एंबुलेंस से अस्पताल क्यों नहीं लाया गया, पुलिस ने उसकी परेड क्यो कराई? सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को 3 हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है .

Supreme Court:माफिया अतीक-अशरफ की हत्या पर सुप्रीमकोर्ट का यूपी सरकार से सवाल-सीधे एंबुलेंस…

अशऱफ के फरार साले सद्दाम पर एक लाख का इनाम घोषित

इस बीच यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले( पत्नी  का भाई) सद्दाम पर 1 लाख का इनाम घोषित कर दिया है . इससे पहले सद्दाम पर 50 हजार का इमान था, उसे आईजी रेंज ने बढ़ाकर 1 लाख का इनाम कर दिया है . अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ प्रयागराज के बारादरी और विथरी चैनपुर में मुकदमें  दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि इन्ही मुकदमों के कारण सद्दाम फरार है.

 शाइस्ता परवीन और जैनब अब तक फरार

आपको बता दें कि  अतीक अशरफ की हत्या के 15 दिन बाद भी ना तो अतीक  पत्नी शाइस्ता का कोई अता पता है और ना ही अशरफ की पत्नी जैनब का .

अब SIT आज से हत्या से जुड़े लोगों से पूछताछ कर अतीख अशरफ के हत्या की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news