इटावा. उत्तर प्रदेश के बीहड़ों में स्थापित लायन सफारी Lion Safari में बब्बर शेर केसरी Babbar Sher Kesari की शनिवार की शाम मौत हो गई. बब्बर शेर केसरी अप्रैल से बीमार चल रहा था. शेर को इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका. बब्बर शेर केसरी का शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है.सफारी में 8 जुलाई से मौतों का जो सिलसिला शुरू हुआ है.तब से लेकर अब तक 15 वन्य जीवों की मौत हो चुकी है.
Lion Safari में बब्बर शेर केसरी की भी मौत
इटावा सफारी पार्क में एक के बाद एक 24 शेरों की मौत को शासन ने गंभीरता से लिया है. इसके चलते डिप्टी डायरेक्टर को हटा दिया गया है.निदेशक लंबी छुट्टी पर चली गई हैं. कुछ और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है.8 जुलाई से 2 दिसंबर तक सफारी में 15 वन्य जीवों की जान जा चुकी है इनमें 6शावक, एक शेर और एक शेरनी शामिल है.
डिप्टी डायरेक्टर जयप्रकाश का तबादला
डिप्टी डायरेक्टर जयप्रकाश का तबादला कर दिया गया है और उनके स्थान पर विनय सिंह को लाया गया है.डायरेक्टर दीक्षा भंडारी लंबी छुट्टी पर चली गई हैं. उनका भी तबादला किया जा रहा है.इटावा सफारी पार्क के लिए पूर्णकालिक डायरेक्टर भेजा जाएगा. पार्क में 16 अक्तूबर 2021 को तत्कालीन डायरेक्टर बीके सिंह के तबादले के बाद से कोई पूर्णकालिक निदेशक नहीं आया है.
अखिलेश यादव ने भी उठाए थे सवाल
इतनी संख्या में वन्य जीवों की मौत को लेकर शासन सख्त है. शनिवार को शेर केसरी ने दम तोड़ दिया था.वहीं सफारी पार्क में शेर बाहुबली की तबीयत भी खराब चल रही है.बाहुबली का इलाज चल रहा है लेकिन कोई ज्यादा सुधार नहीं है.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सफारी में वन्यजीवों की लगातार हो रही मौतों को लेकर के सवाल उठाते रहे हैं.इसके बावजूद भी राज्य सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की.पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सफारी में वन्य जीवों की मौतों पर सवाल उठाया. अखिलेश ने लिखा इटावा लॉयन सफ़ारी में 4 महीने में 14 वन्य जीवों की मौत की असली वजह प्रशासन की लापरवाही और प्रबंधन की संवेदनहीनता है.