Monday, July 7, 2025

Parliament: पक्ष-विपक्ष दोनों ने की सदन शुरु होने से पहले बैठक, कांग्रेस बोली सरकार नहीं चाहती संसद चलाना, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

- Advertisement -

ससंद (Parliament) के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले पक्ष विपक्ष दोनों ने अपनी अपनी रणनीति बनाई. जहां पीएम ने अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की तो वहीं विपक्ष में समान विचारधारा वाली पार्टियों ने भी मीटिंग की. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. हंगामें के बाद  लोकसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. जिसके बाद कांग्रेस ने सदन के बाहर आडानी मामले पर प्रदर्शन किया.

पीएम ने की शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अनुराग ठाकुर, , पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू, नरेंद्र सिंह तोमर, और नितिन गडकरी सहित अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद (Parliament) में बैठक की.
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी आप बाहर जाकर देश को बदनाम करते हो…आपको सदन में आकर देश से माफी मांगी चाहिए. कांग्रेस से भ्रष्टाचार की कला सिखनी चाहिए. टेरर फंडिंग के मामलों की जांच कर रहे संगठन अब कांग्रेस के भ्रष्टाचार मॉडल पर केस स्टडी कर रहे हैं.”


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “आज भारत एक ओर वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है। ये सभी चीज़े भारत के बढ़ते कदम दिखाती है लेकिन दूसरी ओर राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि, “एक ओर सदन चल रहा और वो दुनियाभर में कहते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता जबकि सदन में उनकी उपस्थिति बहुत कम है”

विपक्ष ने की रणनीति बनाने के लिए बैठक

वहीं ससंद शुरु होने से पहले सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की ने भी बैठक की.


वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “सरकार खुद सदन (Parliament) नहीं चलाना चाहती. ऐसा नजारा कभी देखा है कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए किस तरह से कल हंगामा किया. राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने क्या गुनाह किया है? माफी तो इन लोगों को मांगनी चाहिए.”

अडानी मामले में तृणमूल कांग्रेस ने दिया धरना

वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अडानी विवाद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संसद (Parliament) में धरना दिया. हाथ में बैनर पोस्टर लिए सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करते नज़र आए.

ये भी पढ़ें- दुबई में होगा बिहार दिवस का आयोजन, इंडिया पॉजिटिव की पहल, नेता अभिनेताओं के साथ शामिल होंगे अप्रवासी बिहारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news