Wednesday, January 28, 2026

‘रुपया अपना लेवल खुद ढूंढ लेगा’, डॉलर के मुकाबले रुपये की रिकॉर्ड गिरावट पर बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

अपने अटपटे बयानों के लिए मशहूर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman ने डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट के मुद्दे से भी हाथ झाड़ लिया. वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया अपना लेवल खुद ढूंढ लेगा.

रुपया अपना लेवल खुद ढूंढ लेगा- Nirmala Sitharaman

शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट (HTLS) 2025 में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि रुपया अपना लेवल खुद ढूंढ लेगा. वह इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि क्या इंडियन करेंसी अभी डॉलर के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा ऊंची है.
करेंसी के अपने आप कमज़ोर होने से जुड़े राष्ट्रवादी और राजनीतिक पहलू के बारे में पूछे जाने पर, निर्मला सीतारमण ने माना कि विपक्ष में रहते हुए उनकी पार्टी ने गिरते रुपये का मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने यह मुद्दा उठाया था, तब आर्थिक हालात अलग थे.

तब और अब में हालात का फर्क है- Nirmala Sitharaman

निर्मला सीतारमण ने कहा, “मेरा बहुत कुछ कहने का मन कर रहा है. रुपया, करेंसी एक्सचेंज रेट वगैरह, कुछ ज़्यादा ही सेंसिटिव हैं… उस समय महंगाई दर बहुत ज़्यादा थी, अर्थव्यवस्था नाज़ुक थी और जब आपकी करेंसी पर भी असर पड़ता है तो यह किसी के लिए भी बड़ी बात नहीं होती.”
निर्मला सीतारमण ने कहा, “इकॉनमी के फंडामेंटल्स को देखें, हम जहां खड़े हैं, कुछ फैक्टर्स बहुत ज़रूरी हैं जो भारत को एक बहुत अलग जगह पर रखते हैं… इस करेंसी डिबेट को उन रियलिटीज़ से घिरा होना होगा.”

लगातार अस्थिर बना हुआ है रुपया

बुधवार, 3 दिसंबर को, विदेशी इन्वेस्टर्स के सेलिंग प्रेशर और क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपया 90.43 के नए ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया. गुरुवार को करेंसी में सुधार हुआ और यह 26 पैसे बढ़कर 89.89 पर बंद हुआ.
फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, US नॉन-फार्म पेरोल डेटा के अनुमान से काफी नीचे आने के बाद US डॉलर गिरा. US डॉलर इंडेक्स में नरमी ने निचले लेवल पर रुपये को सपोर्ट किया.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी और पुतिन के बीच बैठक खत्म.भारत रुस के बीच सात समझौतों पर हुए हस्ताक्षर,दोनों नेताओं ने जारी किया संयुक्त बयान

Latest news

Related news