Friday, January 16, 2026

ईरान में बिगड़ते जा रहे हैं हालात, भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की, कहा- ‘उपलब्ध परिवहन साधनों से देश छोड़ दें’

Iran Protest: ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच तेहरान में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है.
5 जनवरी, 2025 की अपनी पिछली एडवाइजरी को जारी रखते हुए, दूतावास ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों – छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों – से कहा कि वे कमर्शियल फ्लाइट्स समेत उपलब्ध ट्रांसपोर्ट के साधनों से देश छोड़ दें. दूतावास ने कहा कि यह देश में बदलती स्थिति को देखते हुए किया गया है.

पासपोर्ट और ID अपने पास तैयार रखने की दी हिदायत

दूतावास ने ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और PIO को सावधानी बरतने की सलाह दी है, और उनसे उन इलाकों से दूर रहने को कहा है जहां विरोध प्रदर्शन या धरने हो रहे हैं. नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें और किसी भी नई जानकारी के लिए स्थानीय मीडिया रिपोर्ट पर नज़र रखें.
दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपने इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने का आग्रह किया है. एडवाइजरी में कहा गया है, “ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स, जिसमें पासपोर्ट और ID शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें. इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए उनसे भारतीय दूतावास से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है.”

दूतावास ने जारी किए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट हेल्पलाइन नंबर

दूतावास ने कहा, “भारतीय दूतावास के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट हेल्पलाइन नंबर नीचे दिए गए हैं: मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359. ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in,”.
इस बीच, दूतावास ने ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से, जिन्होंने अभी तक भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, इस लिंक – https://www.meaers.com/request/home का इस्तेमाल करके ऐसा करने का आग्रह किया है.
दूतावास ने आगे कहा, “यह लिंक दूतावास की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. अगर ईरान में इंटरनेट में दिक्कत के कारण कोई भारतीय नागरिक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा है, तो उनके परिवारों से भारत में ऐसा करने का अनुरोध किया जाता है.”

Iran Protest: बिगड़ते जा रहे हैं हालात

ईरान, जो पिछले दो हफ्तों से विरोध प्रदर्शनों से हिल गया है, ने कम्युनिकेशन ब्लैकआउट लगा दिया है, और प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहा है. अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी ने बुधवार सुबह बताया कि ईरान में प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या कम से कम 2,571 थी.

ये भी पढ़ें-साउदी अरब और पाकिस्तान के साथ इस्लामिक गुट में तुर्किये की एंट्री, क्या इस्लामिक NATO से बढ़ेगी भारत की चिंता ?

Latest news

Related news