Mumbai bomb threat: महाराष्ट्र और मुंबई में पूरे एक दिन अफरा-तफरी पैदा करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स का कहना है कि उसने एक करोड़ लोगों को मारने की धमकी अपने दोस्त को फंसाने और उससे बदला लेने के लिए दी थी. आरोपी अश्विनी कुमार जो दूसरों का भविष्य देखने का दावा करता है अपना ही भविष्य नहीं देख पाया.
Mumbai bomb threat: नोएडा से पुलिस ने किया अश्विनी कुमार को गिरफ्तार
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से मुंबई में बम की धमकी भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अश्विनी कुमार नाम के इस शख्स ने शुक्रवार को धमकी दी थी कि वह मुंबई में कई मानव बम रखकर पूरे शहर को हिला देगा.
पुलिस ने आरोपी के पास से कई फोन और सिम कार्ड जब्त किए हैं. उसकी पहचान बिहार के पाटलिपुत्र निवासी 51 वर्षीय अश्विनी कुमार के रूप में हुई है. उसे नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले पाँच सालों से नोएडा में रह रहा था और पेशे से ज्योतिषी था.
यह गिरफ़्तारी मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश मिलने के एक दिन बाद हुई है जिसमें कहा गया था कि शहर भर में 34 “मानव बम” रखे गए हैं और 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं.
बिहार के आरोपी ने मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस को बम की धमकी क्यों दी?
मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अश्विनी कुमार ने फ़िरोज़ नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति बनकर मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस को बम की धमकी भेजी थी. आरोपी फ़िरोज़ का दोस्त था, लेकिन कथित तौर पर पैसों को लेकर उनके बीच अनबन हो गई थी.
पुलिस के एक बयान में कहा गया है, “बिहार के पटना स्थित फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में फ़िरोज़ द्वारा अश्विनी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराने के बाद, अश्विनी को तीन महीने जेल में बिताने पड़े। इस कार्रवाई से नाराज़ होकर, उसने फ़िरोज़ बनकर उसे फँसाने के लिए मुंबई में बम की धमकी भेजी.”
पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल फ़ोन, तीन सिम कार्ड और एक बाहरी सिम कार्ड स्लॉट ज़ब्त किया है। छह मेमोरी कार्ड होल्डर, दो डिजिटल कार्ड और चार सिम कार्ड होल्डर भी ज़ब्त किए गए हैं.
शुक्रवार को हाई अलर्ट पर चली गई थी मुंबई पुलिस
आतंकी धमकी का समय ऐसा था कि मुंबई पुलिस की चिंता बढ़ गई था. आरोपी ने धमकी मुंबई में गणेश विसर्जन समारोह से ठीक एक दिन पहले दी थी. शहर में हाई अलर्ट था और धमकी भरे संदेश के बाद शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.
मुंबई पुलिस ने कहा, “‘लश्कर-ए-जिहादी’ होने का दावा करने वाले इस संगठन का कहना है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. धमकी भरे संदेश में आगे कहा गया है कि विस्फोट में 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें-B से बिहार B से बीड़ी…केरल कांग्रेस ने बढाई राहुल गांधी की टेंशन