Monday, July 21, 2025

The Kerala Story: जान से मारने की धमकियों के बीच Adah Sharma का मौत से आमना सामना, एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी

- Advertisement -

मुंबई:  द केरल स्टोरी(The kerala Story) से देश विदेश में खलबली पैदा करने वाली बॉलीवुड की फ़िल्मी अदाकारा अदा शर्म(Adah Sharma) जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. वहीं दूसरी तरफ उनकी एक्टिंग फिल्म के दर्शकों और उनके चाहने वालों को उनके टैलेंट का लोहा मनवाने पर मज़बूर कर रही है. बेशक ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगी. इसके साथ ये फिल्म उनकी जान के लिए खतरा भी बन चुकी है. फिल्म में दिखाई गई कहानी कुछ पाक परास्त और कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रही. वो लगातार अदा को जान से मरने की धमकी दे ही रहे थे. तभी अदा का मौत से आमना सामना हुआ. जी हाँ अदा का भयानक एक्सीडेंट हुआ. जिसमे वो बाल बाल बची हैं लेकिन सवाल ये कि ये हादसा सिर्फ हादसा था या एक साजिश का हिस्सा ?

दरअसल ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की एक्ट्रेस अदा शर्मा की कार का रविवार (14 मई) को एक्सीडेंट हो गया था. अदा ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) साथ हिंदू एकता यात्रा (Hindu Ekta Yatra) में शामिल होने के लिए करीमनगर(Karimnagar) जा रहे थे. इस यात्रा में जाते समय उनका रोड एक्सीडेंट हो गया.

हालाँकि इस हादसे में आज वो कहावत सही साबित हुई जाको रखें साइयाँ मार सके ना कोई. अदा शर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अदा ने लिखा, ‘दोस्तों मैं ठीक हूं. हमारी पूरी टीम और हम सब एकदम ठीक हैं. कोई चिंता की बात नहीं है. आप सबने हमें लेकर जो अपनी चिंता जाहिर की है, उसके लिए धन्यवाद.’

दरअसल ‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज होने के बाद से ही कुछ लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा को जान से मारने की धमकियां भी दी हैं. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में गलत तथ्यों को दिखाया गया है. यहां तक कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का भी कहना है कि इस फिल्म का इरादा केरल को बदनाम करना है.

ये तमाम विरोध के बावजूद फिल्म का रिस्पांस काफी अच्छा रहा. द केरल स्टोरी’ की कहानी लड़कियों को झांसा देकर विदेश ले जाने, धर्म परिवर्तन कराने और ISIS आतंकवादी बनने पर मजबूर करने के ऊपर है. इस फिल्म के डायरेक्टर का दावा है कि ये मूवी सच्ची घटना पर आधारित है. आपको बता दें इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिन के अंदर 135 करोड़ की कमाई की है. अभी भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news