Friday, November 28, 2025

Vinesh Fogat : विनेश फोगाट के मेडल का फैसला होगा पेरिस ओलिंपक खत्म होने के बाद,फैसला देने से जज ने विनेश से पूछे 3 सवाल

- Advertisement -

Vinesh Fogat : पेरिस ओलंपिक 2024  अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है.आज शाम (11 अगस्त, रविवार को) औपचारिक रुप से ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी है. खेल के सबसे बड़े मंच पर  भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मेडल जीते हैं, सातवें मेडल को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. उम्मीद है कि सातवां मेडल भी भारत के हिस्से में आयेगा. सातवें मेडल यानी विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल का मामला ओलंपिक गेम्स के कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन के पास है.

Vinesh Fogat के लिए हरिश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया  ने लड़ा केस 

विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग में 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. फाइलन मुकाबले के पहले किये गये भार मापन में उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक निकला ओर उनसे ओलंपिक संघ ने सिल्वर मेडल वापस लेन की घोषणा कर दी. ओलंपिक संघ के इस फैसले के खिलाफ विनेश फोगाट ने ओलंपिक के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपीलदायर किया और अपना सिल्वर मेडल वापस देने की अपील की है. CAS में विनेश फोगाट के लिए सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने केस लड़ा है. मामले की सुनवाई 10 अगस्त शुक्रवार को हो पूरी हो गई है लेकिन एसोसियेशन ने फैसला अब तक नहीं सुनाया है. फैसला सुनाने के लिए 13 अगस्त की तारीख रखी गई है. इस मामले में खास बात  ये है कि ओलंपिक संघ ने पहले फैसला 10 अगस्त की शाम 9.30 बजे सुनाने के बात कही थी, फिर इसे बढ़ाकर रविवार 11 अगस्त किया गया और अब जानकारी आई है कि  ओलंपिक संघ विनेश फोगाट के मेडल का फैसला ओलंपिक खत्म होने के दो दिन बाद यानी 13 अगस्त को सुनायेगा.

कोर्ट ने विनेश फोगाट से पूछे कौन से तीन सवाल

इस बीच ये भी खबर आ रही है फैसला देने से पहले CAS में अदालत ने पीडित विनेश फोगाट से तीन सवालों के जवाब देने के लिए कहा है और जवाब 12 अगस्त की शाम तक देने की बात कही है. 12 अगस्त की शाम तक विनेश फोगाट को इमेल के जरिये अपना जवाब देना है. सीएएस ने गेंद अब विनेश के पाले में फेंक दिया है. उसने उलझाने वाले सवाल पूछे हैं.

आइये आपको बताते हैं कि ओलंपिक कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन के जज ने विनेश फोगाट से कौन से तीन सवाल पूछे हैं

जज ने पहला सवाल पूछा है कि  

1.क्या विनेश को इस नियम की जानकारी थी कि उनको अगले दिन भी अपना वजन देना है ?

  1. क्या विनेश अपना रजत पदक वर्तमान में रजत पदक विजेता क्यूबा की खिलाड़ी के साथ शेयर करेंगी ?
  2. जज ने तीसरा सवाल पूछा है कि क्या आपको अपने अपील का फैसला निजी तौर पर चाहिये या उसे सार्वजनिक तौर पर सुना दिया जाये ?

विनेश के साथ देश को रजत पदक की उम्मीद

विनेश फोगाट का रजत पदक वापस ले लिये जाने से विनेश फोगाट के साथ साथ पूरा देश दुखी है और सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है. देश के बड़े बड़े खिलाडियों का मानना है कि विनेश को उनका सिल्वर मेडल मिलना ही चाहिये. सिल्वर मेडल उन्होंने अपने भार वर्ग में रहते हुए ही जीता था. भारत के खेल प्रेमियो को उम्मीद है कि विनेश फोगाट को उनका सिल्वर मेडल वापस जरुर मिलेगा.

पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीते कितने पदक ?   

140 करोड़ के देश भारत ने ओलंपिक के खेल में इस साल कुल मिलकर 6 पदक जीते हैं. सातवां पदक विवादों के घेरे में है. 6 पदकों में भारत ने 5 कांस्य और एक सिल्वर जाती है. भारत के गोल्डन ब्याय नीरज चोपड़ा ने जैविन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. अगर विनेश फोगाट को उनका मेडल वापस मिल जाता है को भारत की झोली में दो सिल्वर होंगे. ओलंपिक 2024 में भारत एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है. म्ना जा रहा था कि भारत की विनेश फोगाट इस साल गोल्ड मेडल की बड़ी दावेदार थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news