BJP President Election: सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की तारीख सामने आ गई है. लंबे समय से खाली पड़े बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए इसी महीने की 19-20 जनवरी को चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन की औपचारिकता होगी, फिर 20 जनवरी को मतदान के बाद चुनाव की प्रक्रिया संपन्न मानी जायेगी.
BJP President Election में ये लोग होंगे प्रस्तावक
नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ पार्टी और संगठन से जुड़े 10 नेता प्रस्तावक मौजूद रहैंगे.
हाल ही में पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नीतीन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है लेकिन पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी, जिसमें देशभर के सभी राज्यों की बीजेपी ईकाई अपने वोट देगी,फिर वोटिंग में मिली जीत के आधार पर नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए यही बीजेपी के संविधान में नियम है, लेकिन हाल के वर्षों मे देखा गया है कि पार्टी जिसे कार्यकारी अध्यक्ष बनाती है, उसे ही बाद में पूर्णकालिक बना दिया जाता है.ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कार्यकारी अध्यक्ष नीतीन नबीन ही भाजपा के नये पूर्णकालिक अध्यक्ष हो सकते हैं. इससे पहले जेपी नड्डा को पहले कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था, बाद में उन्हें ही पूर्णकालिक अध्यक्ष बना दिया गया.
45 साल के नीतीन नबीन को अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है, तो वो भाजपा में अब तक के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. बीजेपी की कार्यप्रणाली को देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि नीतीन नबीन का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय है. चुनाव कराना महज एक औपचारिता है. इस समय अगर नीतिन नबीन पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाये जाते हैं तो उनका कार्यकाल 2029 तक रहेगा. 2029 में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है ऐसे में नये अध्यक्ष का कार्यकाल आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
नितिन नबीन की उपलब्धियां
नितिन नबीन को बीजेपी ने पिछले महीने यानी दिसंबर में पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था लेकिन शुभ समय (खरमास) ना होने के कारण उन्होने देर से पद भार ग्रहण किया. 45 साल के नबीन बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री है. इन्होने अब तक 6 बार लगातार चुनाव जीता और विधायक और मंत्री रहे हैं. उन्होंने पटना के बाकीपुर विधान सभा से लगातार चुनाव जीता है.उनके पिता नवीन किशोर सिन्हा भी बीजेपी में बड़े और कद्दावर नेता के रुप मे जाने जाते थे. नतीन नबीन छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रभारी रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में बीजेपी ने छत्तीसगढ का चुनाव भारी बहुमत के साथ जीता. नीतीन नबीन को संगठनात्मक रुप से काफी मजबूत माना जाता है, इस लिए माना जा रहा है कि नीतीन नबीन का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना तय है.
बीजेपी में कैसे होता है नये अध्यक्ष का चुनाव ?
बीजेपी के संविधान के नियम 19 के तहत राष्ट्रीय और हर प्रदेश के परिषद के सदस्यों के साथ एकइलेक्टोरल कॉलेज बनाया जाता है जिसमें मौजूद सदस्य नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग करते हैं. अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए दो जरुरी शर्ते हैं-
पहला- सदस्य को कम से कम 15 साल से पार्टी का प्राथमिक सदस्य होना चाहिये.
दूसरा- राष्ट्रीय और राज्य परिषद से चुने गये सदस्यों के इलेक्टोरल कॉलेज से कम से कम 20 सदस्यों को प्रस्तावक होना चाहिये.
सभी राज्यो में बीजेपी के दफ्तर में वोटिंग होती है, फिर दिल्ली में वोटों की काउंटिंग होती है और इस तरह से सबसे अधिक वोट पाने वाले सदस्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाता है.पार्टी संविधान के मुताबिक कोई सदस्य 3-3 साल के लिए दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह सकता है.

