Rahul Gandhi Brazilian Model : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिस ब्राजिलियन मॉडल की तस्वीर दिखाकर वोट चोरी का जिक्र किया करते हुए उसे फर्जी वोटर बताया था , उस मॉडल का अब जवाब आया है. राहुल गांधी ने अपनी प्रेस काफ्रेंस में कहा था कि इस मॉडल के नाम पर पूरे हरियाणा में 10 बूथों पर 22 अलग अलग नाम से वोट डाले गये हैं. तस्वीर इस मॉडल की है और नाम अलग अलग हैं.
Rahul Gandhi is the best investigative journalist in India today. 🔥
He is single handedly exposed BJP
Every indian should watch this. pic.twitter.com/47B7dIoGBh
— Gabbar (@Gabbar0099) November 5, 2025
Rahul Gandhi Brazilian Model ने भेजा वीडियो मैसेज
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद लोग लगातार इस मॉडल के बारे में गूगल में सर्च कर रहे थे कि आखिर ये कौन है और इसका भारत से खास कर हरियाणा से क्या संबंध हैं. इस मामले में अब उसी माडल का वीडियो संदेश सामने आया है जिसमें उसने अपनी बात रखी है.
Rahul Gandhi raised the issue of a Brazilian Model’s picture being used for bogus voting in India.
Now that Model herself has come out and slammed EC.
Embarrassing moment for Modi and ECI.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) November 5, 2025
मॉडल लारिसा ने वीडियो मे क्या कहा ?
लारिसा नाम की इस ब्राजिलियन मॉडल का संदेश पुर्तगाली भाषा में है. वीडियो में लारिसा ने अपने नाम का जिक्र आने पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें बताया गया है कि उनका नाम भारत में वोटर के तौर पर यहां दिखाया गया है. लारिसा ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
“दोस्तों, मैं आपको एक मजाक सुनाने जा रही हूं. यह बहुत बुरा है ! क्या वे मेरी पुरानी तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं? मेरी फोटो पुरानी है; मैं तब जवान थी. वे भारत में वोटिंग के लिए मेरी तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं, मुझे एक-दूसरे से लड़ने के लिए इंडियन बता रहे हैं. देखो यह कितना अजीब है!”
हेलो इंडिया, मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था। इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं, मुझे भारत की राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई। मैं ब्राजील की मॉडल थी और डिजिटल इंफ्लूएंशर भी हूं. मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं. आपका बहुत बहुत धन्यवाद. नमस्ते!
‘मैं तो सिर्फ नमस्ते जानती हूं’ – लारिसा
इंडिया के बारे में बात करते हुए लारिसा ने कहा कि ये वीडियो उन्होने भारत के लोगों के लिए बनाया है. भारत के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के बात करते हुए उसने कहा कि अब मुझे मुझे भारत के कुछ शब्द भी सिखने पड़ेंगे. मैं ज्यादा शब्द तो नहीं जानती , केवल नमस्ते जानती हूं. लारिसा ने मजाक में कहा कि अब आप ही बताइये कि मुझे और क्या शब्द सीखने चाहिये. पूरे प्रकरण का मजाक उडाते हुए मॉडल ने कहा कि ‘मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी, क्या आप इसे यकीन कर सकते हैं, फेमस हो जाऊंगी. समझ गए ना. इस मुद्दे पर इतनी ही बात करनी है. अब बहुत गंभीरता हो गई. इस मुद्दे पर मुझे इतना ही कहना है.’
वीडियो में लारिसा और भी बाते करती नजर आ रही है. वो लोगों से पूछती है किया वो इंडियन जैसी दिखती है. मुझे तो लगता है कि मैं मैक्सिकन जैसी दिखती हूं. वो आगे कह रही है कि मैं आप भारतीयों की दयालुता के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जो आप मेरी ये स्टोरी देख रहे हैं. आप लोगों का धन्यवाद जो आप मेरी बात भारत के लोगों तक ले जा रहे हैं. उन्हें अनुवाद करके भारतीय अखबारों में भेज रहे हैं.
लारिसा तक पहुंचे भारतीय पत्रकार
राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेस के बाद कई भारतीय पत्रकारों ने लारिसा से संपर्क किया और उन्हें यहां उनके बारे में हो रही बात के बारे में बताया. भारतीय पत्रकारों ने उनका पक्ष जानने के लिए इंस्टाग्राम पर भी संपर्क किया है. वीडियो में वो बता रही है कि उनकी तस्वीर एक दोस्त ने उन्हें भेजी और सारे मामले क बारे मे बताया. लारिसा ने कहा कि आप इस खबर पर यकीन नहीं करेंगे. ये सिचुएशन ‘अविश्वसनीय’ और ‘अजीब’ है.
आपको बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीते साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए थे.

