Wednesday, July 2, 2025

सहायता की राशि से आतंकी मसूद अजहर को मिलैंगे 14 करोड़ ? पाकिस्तान सरकार हमले में मारे गये लोगों को देगी 1-1 करोड़

- Advertisement -

Terrorist Masood Azhar :  पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले रुकने के बाद सरकार ने उन लोगों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है, जो भारत के हमले मे मारे गये हैं. पाकिस्तान ये राशि हाल ही में आईएमएफ (IMF)  विश्व बैंक से मिले एक अरब डालर की सहयता राशि के रुप में मिली रकम से देगा.

Terrorist Masood Azhar को मिलैंगे 14 करोड़ ! 

माना जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक फायदा खूंखार आतंकी मसूद अजहर को मिल सकता है. भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के बहावलपुर में घुसकर जिस आतंकी ठिकाने पर हमला किया था , वो जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का घर  था और इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों के साथ साथ 4 और करीबी मारे गये थे. कुल 14 लोग भारत के हमले मे मारे गये थे. ऐसे में पाकिस्तान सरकार की घोषणा के मुताबिक मसूद अजहर को पाकिस्तान सरकार 14 करोड़ रुपये दे सकती है.

पाकिस्तान 104 आंतकियो के आश्रितों को भी देगा एक एक करोड़ ?

इसके अलावा भारत का दावा है कि पहले दिन के हमले में भारत ने मसूद अजहर के ठिकाने समेत 90 आंतकियों के मार गिराया था. ऐसे में पाकिस्तान अब 104 आंतिकयों के करीबियों के एक-एक करोड़ में देगा.  इस तरह से देखा जाये तो पाकिस्तान सरकार को जो पैसा विश्व बैंक अपनी आवाम की  बेहतरी के लिए कर्ज के तौर पर देता  है , पाकिस्तान उसका बड़ा हिस्सा आतंकवादियों के परिवारों और उनके करीबियों के देकर सीधे तौर पर उनकी मदद करेगा.

 पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया ऐलान   

हमले में मारे गये लोगों के परिवारों के  एक एक करोड रुपये देने का ऐलान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री  के कार्यालय से हुआ है. अब सरकार ने जो ऐलान किया है उसका सीधा फायदा आतंकी मसूद अजहर को मिलता दिखाई दे रहा है. क्योंकि  7 मई के हमले के बाद मसूद अजहर ने बयान जारी किया था जिसमें उसने कहा था कि उसके परिवार के 10 लोग इस अटैक में मारे गए. परिवार के दस सदस्यों और इशके अलावा मारे गये 4 करीबियों का  ऐसे में हमले में मारे गये 10 लोग और उसके 4 करीबियों का कानूनी वारिश मसूद अजहर ही है. ऐसे में पाकिस्तान सरकार से मिलने वाली पूरी सहायता राशि उसी के खाते में जा सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news