पटना : नये साल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव Dy CM Tejashwi Yadav को बधाई देने वालों का उनके घर पर दिन भर तांता लगा हुआ रहा. राबड़ी आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ता, मंत्री और विधायक आते रहे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव Dy CM Tejashwi Yadav से मिलने का इंतजार करते नजर आये लेकिन तेजस्वी यादव किसी भी नेता या कार्यकर्ता से नहीं मिले. बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता राबड़ी आवास पर नये साल की शुभकामनाओं के साथ पहुंचे लेकिन तेजस्वी यादव ने सभी से दूरी बना ली और मेहमानों से कहा गया कि उनकी तबियत खराब है, इसलिए किसी से नहीं मिलैंगे.
Dy CM Tejashwi Yadav की जगह पिता लालू प्रसाद ने स्वीकारी शुभकामनाएं
नये साल पर दैसा कि हर साल होता है , पार्टी के कार्यकर्ता विधायक अपने नेता से मिलने राबड़ी आवास पर आते हैं.इस साल भी हर साल की ही तरह लोग दूर दराज से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे लेकिन बीमार होने के कारण तेजस्वी यादव किसी से नहीं मिले . बेटे तेजस्वी के बदले आरडजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिले. तेजस्वी यादव से आज केवल पिता लालू प्रसाद यादव ही मिल मिले. वहीं उनका हालचाल लेते नजर आये.
तेजस्वी यादव की कल रात से है तबियत खराब
दरअसल सुबह से ही खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव अस्वस्थ है औऱ किसी से नहीं मिल रहे हैं. इस बीच पिता लालू प्रसाद ही मेहमानों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलते नजर आये.तेजस्वी यादव से मिलने आये कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि तेजस्वी यादव को ठंढ लग गई है, बुखार है इसलिए किसी से नहीं मिलेंगे. दरअसल बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की कल रात से खराब है. कल रात ठंढ़ लग गई और इसके बाद से उन्हें बुखार है. फिर भी जो कार्यकर्ता और नेता तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं देने आ रहे हैं, उनकी शुभकामनाएं पिता लालू प्रसाद यादव ही स्वीकार कर रहे हैं. तेजस्वी यादव औऱ मां राबड़ी देवी ने विधासकों और मंत्रियों से भी दूरी बनाई.