Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और निर्णायक दौर की वोटिंग से पहले महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 20 साल में बिहार में केवल गरीबी, बेरोजगारी और पलायन बढ़ा है. कोई बड़ा उद्योग नहीं लगा और राज्य पिछड़ता ही चला गया. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वो प्रदेश को औपनिवेशिक राज्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ‘अपराधियों’ के साथ मंच साझा करते हैं.
पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़े आरोप लगाये हुए कहा कि यहां आकर बाहरी लोग कब्जा करना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी. इस बार इनको जनता से करारा जवाब मिलेगा.
Tejashwi Yadav के निशाने पर पीएम मोदी
तेजस्वी यादव ने प्रेस काफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि पीएम दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी के पास ना तो विजन है और ना ही कोई रोड मैप, जो बातें वो बिहार मे कर रहे हैं , अगर वो बातें वो गुजरात में करते तो अच्छा रहाता. बस जुमलेबाजी कर रहे हैं.
महत्वपूर्ण संदेश‼️
प्रथम चरण के बाद 𝐍𝐃𝐀 खेमे में भारी गमगीन माहौल है। हार के ख़ौफ़ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फ़ोन पर धमकी दे रहे है। जहां ठहरते है उस होटल के 𝐂𝐂𝐓𝐕 बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते है।
अभी 𝐂𝐌 आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा… pic.twitter.com/eS21Afx8D9
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 9, 2025

